भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के विभिन्न समाज के लोग उठाते हैं. इनमें अधिकतर लोग गरीब और जरूरतमंद हैं. नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार लोगों को न्यूनतम दर में राशन मुहैया कराती है. सरकार की इस स्कीम का फायदा तभी मिलेगा, जब आपके पास राशन कार्ड होगा. सरकार ने राशन धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के कारण लोगों को नुकसान हो सकता है क्योंकि उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Big Decision: 'दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से दूंगा इस्तीफा', अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
एक नवंबर से राशन क्यों नहीं मिलेगा. आइये जानते हैं…
ई केवाईसी है जरूरी
नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना ही पड़ेगा. खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय ने पहले ही सूचना जारी कर दी थी. बावजूद इसके कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है. विभाग ने 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी करवाने के लिए समयसीमा तय की है. आसान भाषा में बताएं तो जिस भी राशन कार्ड धारक ने 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो अगले महीने से उसे राशन नहीं मिलेगा. ई-केवाईसी न करवाने वाले लोगों को एक नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा. उनका नाम भी काट दिया जाएगा. सरकार बिना केवाईसी वाले राशन कार्ड रद्द कर देगी.
यह भी पढ़ें- Delhi: ‘अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा के लिए तैयार’, राघव चड्ढा बोले- जनता लगाएगी हमारे काम पर मुहर
क्यों करवाई जा रही है ई केवाईसी?
राशन कार्ड की ई-केवाईसी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. आखिर सरकार ई-केवाईसी क्यों करवा रही है. दरअसल, राशन कार्ड में अभी ऐसे कई लोगों के नाम दर्ज हैं, जो फ्री राशन लेने के लिए पात्र नहीं हैं. कई राशन कार्ड धारकों की अब मौत हो चुकी है. बता दें, अगर एक राशन कार्ड में परिवार के चार लोगों के नाम हैं, तो चारों को ई-केवाईसी करवानी होगी. उन्हें इसके लिए नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग जाना होगा. अगर किसी परिवार में एक सदस्य ने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उनका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा.