E Shram Card Status Check: केंद्र सरकार ने देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए ई श्रम पोर्टल योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को सरकार से अलग-अलग मिलने वाले लाभ दिए जाने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान असंगठित क्षेत्र से जुड़ा श्रमिक सबसे ज्यादा सफर हुआ है. लॉकडाउन में रेहड़े-पटरी वाले, रिक्शा चालक, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों के काम ठप हो गए, जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए. हालांकि सरकार ने फ्री राशन स्कीम के माध्यम से ऐसे लोगों की जिम्मादारी उठाई और उनके घरों तक राशन पहुंचाया. इसके अलावा सरकार ने ऐसे श्रमिकों का लेखाजोखा रखने के लिए एक योजना चलाई, जिसका नाम ई-श्रमिक पोर्टल रखा गया. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार का मकसद ऐसे श्रमिकों के लिए भविष्य में कल्याणकारी योजनाएं चलाना है.
यह खबर भी पढ़ें- देशवासियों को नहीं थी उम्मीद, सरकार ने दिवाली से ऐन पहले बिजली बिल कर दिया माफ! हर तरफ खुशी ही खुशी
देश में इस समय 29 करोड़ से ज्यादा श्रमिक
योजनाओं में रजिस्टर्ड सभी मजदूरों समय-समय पर अपना ई-श्रम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं, जिसमें वो सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर भेजी जाने वाली राशि को चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस समय 29 करोड़ से ज्यादा श्रमिक है, जिन्होंने खुद को ई-श्रमिक योजना में रजिस्टर्ड कराया है. ई-श्रम कार्ड के तहत पात्र लाभार्थियों को हर माह 1000 रुपए की सरकारी आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा भी केंद्र सरकार की तरफ से असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को ई-श्रम योजना के अंतर्गत कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. लेकिन कई श्रमिकों को अपने ई-श्रम कार्ड के ताजा स्टेटस की जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से उनको सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी नहीं लग पाती. अगर आप अपने कार्ड पर मिलने वाली सरकारी सहायता के बारे में जानना चाहते हैं तो श्रम योजना पोर्टल eshram.gov.in पर अपनी वर्तमान स्थिति चेक कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः सरकार ने कर दिया आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का इंतजाम! मिलेगा मोटा अमाउंट
ई-श्रम कार्ड धारक को प्रत्येक महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-श्रम कार्ड धारक को प्रत्येक महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा योजना में उचित मापदंड और पात्रता पूरी करने वाले पंजीकृत व्यक्ति को सरकार की तरफ से 3,000 रुपए की पेंशन भी दी जाती है. आर्थिक सहायता का भुगतान है या नहीं यह पता करने के लिए श्रम योजना पोर्टल eshram.gov.in/ पर जाकर देख सकते है.