Advertisment

मोदी सरकार ने एक ही झटके में कर दी करोड़ों लोगों की बल्ले-बल्ले, इस कार्ड बनाया और भी पावरफुल!

E-Shram Card: मोदी सरकार E-Shram Card को और भी ज्यादा पावरफुल बनाने जा रही है, जिसके बाद करोड़ों लोगों की बल्ले-बल्ले होना तय है. आइए जानते हैं कि क्या है नया अपडेट

author-image
Ajay Bhartia
New Update
E-Shram Card News

E-Shram Card (Image: News Nation)

Advertisment

E-Shram Card: मोदी सरकार ने ई-श्रम कार्ड को लेकर बड़ा कदम उठाया है, जिसके बाद करोड़ों लोगों की बल्ले-बल्ले होना तय है. अब मोदी सरकार इस कार्ड को और भी ज्यादा ‘पावरफुल’ बनाने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, नए अपडेट्स के बाद ये एक ही कार्ड मनरेगा और पीएम आवास सहित 10 योजनाओं का लाभ लोगों को दिलवाएगा. ई-श्रम पोर्टल से अब 10 सामाजिक कल्याण योजनाओं को जोड़ने का काम शुरू हो गया है. इस तरह ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए ये एक बड़ी खबर है. 

ये भी पढ़ें: Dhruv Helicopter… भारत की शान, जिसका लोहा मान चुके हैं 35 देश! भारतीय सेना ने लद्दाख में दिखाई ताकत

ई-श्रम पोर्टल से जोड़ी जा रही कौन सी योजनाएं?

ई-श्रम पोर्टल से जिन योजनाओं को जोड़ा जा रहा है, उनमें राशन कार्ड, पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (MGNREGA), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), पीएम श्रम योगी मानधन, राष्ट्रीय विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल, पीएम मात्स्य पालन संपदा योजना (PMMSY), राष्ट्रीय विधवा पेंशन, और स्किल इंडिया डिजिटल हब शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने अमेरिका में सिखों पर अपने बयान पर तोड़ी चुप्पी, ‘झूठ फैला रही है BJP, बर्दाश्त नहीं कर सकती सच’

ऐसा किए जाने से क्या होगा लोगों का फायदा?

  • मोदी सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल को सिंगल विंडो के रूप में विकसित किया जा रहा है. जब 10 योजनाओं एक साथ पोर्टल पर मौजूद होंगी तो ई-श्रम कार्ड धारकों को इन योजनाओं का लाभ भी उठा पाएंगे. 

  • इस तरह ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 30 करोड़ श्रमिकों को बड़ा फायदा मिलेगा. मोदी सरकार का ये कदम लोगों के लिए रोजगार सृजन और जीवन यापन को सरल बनाने की दिशा में उठाया गया है.

  • सरकार सभी कल्याण योजनाओं को पोर्टल पर एकीकृत करेगी, जो भारत में सभी पात्र लाभार्थियों के लिए एक व्यापक डेटाबेस होगा.

2020 में शुरू हुई थी ई-श्रम योजना

मोदी सरकार ने ई-श्रम योजना (E-Shram yojana) को 2020 में शुरू किया था. इस स्कीम का उद्धेश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इसके अलावा योजना के तरह कार्ड धारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: जोधपुर SDM प्रियंका विश्नोई की इलाज के दौरान मौत, बच्चेदानी का हुआ था ऑपरेशन, क्या कुछ हुआ गलत?

कैसे उठाएं ई-श्रम योजना का लाभ

ई-श्रम योजना का लाभ उठाने के लिए ई-श्रम (e-shram Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट  eshram.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन करना होता है. ऐसे लोग जो असंगठित क्षेत्रों जैसे दुकान का नौकर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी, अमेजन, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करते हैं, वो सभी ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं. इसके बाद वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील, जिसे इजरायल ने किया ढेर, हमले से दहला बेरूत!

Narendra Modi modi govt utility news in hindi utility Latest Utility News E- Shram Card E-Shram card new update E-Shram card eligibility e-shram card holder E-Shram Card portal Latest Utility e-shram card online registration yojana E-Shram Card Yojana e-shram card registration online New Goverment Scheme
Advertisment
Advertisment
Advertisment