Advertisment

दिवाली से पहले कर्मचारियों की हुई चांदी, खाते में तीन जगह से क्रेडिट होगा पैसा

GOOD NEWS: इस दीवाली केन्द्रीय कर्मचारियों की चांदी होने वाली है. क्योंकि कर्मचारियों के खाते में तीन स्थानों से एक साथ पैसा आएगा. यानि खाते में भरभराकर पैसा बरसने की उम्मीद है. पहली सौगात कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) से जुड़ी, क्योंकि एक बार फिर इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
7th pay commission3
Advertisment

GOOD NEWS:  इस दीवाली केन्द्रीय कर्मचारियों की चांदी होने वाली है. क्योंकि कर्मचारियों के खाते में तीन स्थानों से एक साथ पैसा आएगा. यानि खाते में भरभराकर पैसा बरसने की उम्मीद है.  पहली सौगात कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) से जुड़ी, क्योंकि एक बार फिर इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. दूसरी अच्छी खबर फिटमेंट फेक्टर को लेकर है. जिसके तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 26000 रुपए करने की बात चल रही है. वहीं तीसरी सौगात प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ी हुई है. पीएफ पर ब्याज दिवाली से पहले आपके खाते में जमा हो सकता है. तीनों ही खबर केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए मुफीद हैं.

यह भी पढ़ें : PNB अकाउंट वालों पर भरभराकर बरसेगा पैसा, ये है 23 लाख रुपए पाने का तरीका!

DA में हो सकता है इजाफा 

आपको बता दें कि अभी तक केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. जिसे बढ़ाकर 53 फीसदी करने की तैयारी सरकार रही है. लेकिन जनवरी से मई 2024 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है. साथ ही बढी हुई सैलरी दीवाली से पहले कर्मचारियों के खाते में आने वाली है.  

फिटमेंट फेक्टर पर सहमती

वहीं फिटमेंट फेक्टर की मांग कर्मचारी कई सालों से करते आ रहे हैं. बजट सत्र में भी इस बातचीत हुई थी. जिसके तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजापा करने की बात चल र ही है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए हो जाएगी. यानि कर्मचारियों की सैलरी में सीधा आठ हजार रुपए का इजाफा हो जाएगा. 


PF के ब्याज का पैसा होगा जमा 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स को दिवाली से पहले खुशखबरी मिल सकती है. पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. ईपीएफओ जल्द ही अपने ग्राहकों के खातों में 2023-24 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है. ऐसे में दीवाली पर तीन-तीन स्थानों से पैसा आने के पूरे चांस हैं.

 

utility Latest Utility News latest utility news today Paytm Utility bill payments matlab ki baatutility news New Rule for Debit Cardutility news light utility helicopter Latest Utility
Advertisment
Advertisment
Advertisment