EPFO Update: बजट के बाद हर नौकरीपेशा व्यक्ति को उम्मीद है कि उसके खाते में ब्याज का पैसा कब और कितना आएगा. वित्त वर्ष 2024 के लिए सभी सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.15 की दर ब्याज का पैसा जमा करना निर्धारित हो गया है. हालांकि अभी खातों ब्याज का पैसा दिख नहीं रहा है. ऐसे में ईपीएफओ से मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही सभी खातों में ब्याज का पैसा जमा कर दिया जाएगा. पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ ने ब्याज का पैसा डालने की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर पर नहीं किया है. आपको बता दें कि ईपीएफओ ने क्लेम सुविधा को भी अब बहुत आसान बना दिया है...
यह भी पढ़ें : Bank Holidays: अगस्त में छुट्टियों की भरमार, देखें छुट्टियों कि लिस्ट
8.15% की दर से जमा होगा ब्याज
आपको बता दें कि ईपीएफओ पहले ही बता चुका है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए सभी निवेशकों के खाते में 8.15% की दर से पैसा जमा किया जाएगा. इस हिसाब से यदि आपके खाते में 7 लाख रुपए बैलेंस पड़ा है तो आपको लगभग 58000 रुपए तक का ब्याज मिलेगा. आपको बता दें कि ये जानने के लिए कि आपके पीएफ खाते में कितना पैसा है, यह आप घर बैठे अपने मोबाइल से जान सकते हैं. आपको ईपीएफओ में पंजीकृत मोबाइल नंबर से EPFO UAN LAN को 7738299899 पर भेजना होगा. अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए, तो आपको LAN के बजाय ENG टाइप करना चाहिए. इस प्रकार हिंदी में HIN और तमिल TIM में लिखा जाता है.
उमंग ऐप बना मददगार
अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें. अपना फोन नंबर रजिस्टर कर ऐप में लॉग इन करें. ऊपरी बाएं कोने के मेनू में सेवा निर्देशिका पर जाएं. यहां ईपीएफओ विकल्प पर क्लिक करें। View Passbook में जाने के बाद अपना यूएन नंबर और ओटीपी के जरिए बैलेंस चेक करें. इससे आप आसानी से अपना पीएफ अकाउंट चेक कर सकते हैं.