Good News: अगर आप भी किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं यानि निजी कर्मचारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि ईपीएफओ बहुत जल्द निजी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों का दावा है कि इसको लेकर फाइल लगभग तैयार है. बस औपचारिक चर्चा के बाद बढी हुई सैलरी की घोषणा कर दी जाएगी.. यानि अब बेसिक सैलरी 15000 रुपए के स्थान पर 21 हजार रुपए करने का प्रस्ताव सौंपा गया है. हालांकि अभी तक प्रस्ताव पर मुहर लगना शेष है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा हो जाएगा. साथ ही ईपीएफओ में कर्मचारियों का पैसा ज्यादा कंट्रीब्यूट हो जाएगा..
यह भी पढ़ें : 7th pay commission: लो.. आ गए UP वालों के अच्छे दिन, इस तारीख को लाखों कर्मचारियों के खाते में जमा होंगे एरियर के 14 000 रुपए, जश्न का माहौल
जल्द लिया जा सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढाने की योजना बना रहा है. यही नहीं लेबर मिनिस्ट्री ने सैलरी लिमिट को मौजूदा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है. सैलरी लिमिट बढ़ती है तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2014 यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15 हजार रुपए है. अब मिनिस्टी की ओर से इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. हालांकि किस दिन ये ऐलान होगा इसके लिए कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया गया है.
ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में होगा इजाफा
प्रस्ताव के मुताबिक, सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपए से 21 हजार रुपए किया जाना तय माना जा रहा है. इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा. यदि सरकार प्रस्ताव पास कर देती है तो पेंशन अमाउंट बढ़ा जाएगा. जिससे रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पैसा कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा सैलरी लिमिट में इजाफा होने से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इसकी जद में आएंगे.