देश में केंद्र और राज्य सरकारें हर वर्ग और गरीब कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसमें कई योजनाएं तो ऐसी हैं, जिसमें किसानों पर फोकस किया गया है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी चर्चित रही है. दरअसल, सरकार की योजना किसानों की आमदनी दोगुनी करना चाहती है. इन्हीं योजनाओं में किसानों की कर्जमाफी भी शामिल है. इस क्रम में देश के एक राज्य से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. यहां राज्य सरकार ने किसानों का लोन माफ करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से किसानों में भारी खुशी का माहौल है.
यह खबर भी पढ़ें- महंगे रिचार्ज को कहें बाय-बाय, BSNL लाया धांसू प्लान, 100 रुपए में इंटरनेट और कॉलिंग दोनों FREE
माफ किया किसानों का बैंक लोन
दरअसल, हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. इस घोषणाओं में किसानों की कर्जमाफी शामिल है. हरियाणा सरकार ने किसानों का करीब 133 करोड़ रुपए लोन माफ करने की घोषणा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले साल किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेलना पड़ा था, जिसके चलते उनकी फसल बर्बाद हो गई थी और उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को 137 करोड़ रुपए का कर्ज देगी.
यह खबर भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं पास छात्रों की आई मौज, हर महीने इतने रुपए देगी सरकार
MSP को लेकर भी किया बड़ा ऐलान
यही नहीं हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है. सरकार ने एमएसपी पर खरीदी जानी वाली फसलों की सूची में वृद्धि की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अब 14 के स्थान पर राज्य सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र की तरह 10 नई फसलों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला लिया है.