FASTag हुआ सस्ता! NHAI का बड़ा तोहफा...वाहन स्वामियों की आई मौज

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ने अब एनुअल पास की शुरुआत कर दी है. यानी कि फास्टैग अब सालाना आप ले सकेंगे. 15 तारीख से इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ने अब एनुअल पास की शुरुआत कर दी है. यानी कि फास्टैग अब सालाना आप ले सकेंगे. 15 तारीख से इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

नेशनल हाईवे पर टोल की एक मुश्किल आसान हो गई है. आपके लिए अब फास्टैग सस्ता होगा और सुविधाजनक भी होगा, क्योंकि एनएचएआई ने यात्रियों को 15 अगस्त से यह तोहफा दिया है. इस 15 अगस्त से टोल फ्रीडम का सुकून मिलना शुरू हो गया है. फास्टैग के झंझटों के बगैर यात्रा करना एक मांग थी. यह मांग अब दूसरे तरीके से पूरी हो गई है.

Advertisment

देश में फास्टैग का सालाना पास

दरअसल, 15 अगस्त से पूरे देश में फास्टैग का सालाना पास का गिफ्ट मिलने लगा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह गिफ्ट दिया है. यानी सिर्फ ₹15 के फास्टैग में आपकी एक यात्रा पूरी हो जाएगी. यह कैसे संभव होगा? पहले इसे समझ लीजिए. फास्टैग का वार्षिक पास एक बार में ₹3000 का भुगतान कर एक साल तक या फिर 200 टोल पार करने तक मान्य रहेगा. यह केवल गैर व्यवसायिक वाहनों के लिए है और राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआई के वेबसाइट से भुगतान के 2 घंटे के अंदर इसे एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई ने अब एनुअल पास की शुरुआत कर दी है. यानी कि फास्टैग अब सालाना आप ले सकेंगे. 15 तारीख से इसकी शुरुआत की जा चुकी है. लेकिन इसका क्या फायदा है? दरअसल, नेशनल हाईवे पर जितने भी टोल प्लाजा हैं वहां पर अब आप 200 ट्रिप तक आना जाना कर सकते हैं. यानी कि 200 ट्रिप आप पार कर सकते हैं. ₹3000 में यह रिचार्ज किया जा रहा है. इसे एनुअल पास फास्टैग कहा जा रहा है. मान लीजिए कि किसी भी आप टोल प्लाज़ा से गुजरते हैं तो टोल प्लाज़ा से सुगमता से आप आप निकल पाएंगे. उसमें आपको रुकने की जरूरत नहीं होगी. पहले भी आपको रुकने की जरूरत नहीं होती थी. लेकिन अब यह माना जा रहा है कि एनुअल पास से अब आपको सालाना जो रिचार्ज है वही करना होगा.

3000 में आप लाइफ टाइम अपना रिचार्ज

अगर आपसालाना के अलावा लाइफ टाइम करना चाहते हैं तो ₹3000 में आप लाइफ टाइम अपना रिचार्ज कर सकते हैं. उसके लिए भी प्रावधान रखा गया है. यह सुविधा भी देश में करीब 10150 टोल प्लाजा पर लागू और लागू होते ही लोगों का रिस्पांस पहले ही दिन जबरदस्त रहा. 15 अगस्त को शाम 7:00 बजे तक लगभग 1400 लोगों ने वार्षिक पास खरीद कर एक्टिवेट किया और टोल प्लाजा पर करीब 1439000 ट्रांजैक्शन दर्ज हुए हैं. बहुत फायदा पहुंचने वाला है क्योंकि हम हर महीने में दो से तीन बार खाटू श्याम जी सालासर जी और क्या बोलते हैं .

Fastag Pass from 15 August Fastag Pass
Advertisment