इस मुख्यमंत्री ने भारत में की थी पहली मोबाइल कॉल, 1 मिनट की बात में इतने रुपये हुए थे खर्च!

First Mobile Call in India : आज का हर बच्चा जानता है कि फोन कैसे चलाना है. लेकिन आप क्या जानते हैं आज से 29 साल पहले फोन का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं था.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
First Mobile Call in India

First Mobile Call in India

Advertisment

First Mobile Call in India : आजकल हर इंसान के हाथ में स्मार्टफोन है. आज का हर बच्चा जानता है कि फोन कैसे चलाना है. लेकिन आप क्या जानते हैं आज से 29 साल पहले फोन का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं था. न ही कॉलिंग इतनी सस्ती थी कि एक आम आदमी दूसरे से फोन पर बात कर सके. खैर, आज की तारीख फोन के इस्तेमाल के लिहाज से खास है. चलिए आज जानते हैं आखिर पहला कॉल किसने किसे किया था.

पहला कॉल किसने किसे किया था
भारत की पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई 1995 को शुरू हुई. यह कॉल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने की थी. यह फोन उन्होंने तत्कालीन संचार मंत्री सुखराम को किया था. ज्योति बसु ने यह कॉल करने के लिए नोकिया फोन का इस्तेमाल किया था. भारत की पहली मोबाइल कॉल मोदी टेल्स्ट्रा नेटवर्क के माध्यम से की गई थी. यह नेटवर्क कंपनी भारत के बीके मोदी और ऑस्ट्रेलिया की टेल्ट्रा का संयुक्त उद्यम था. यह कॉल कोलकाता और नई दिल्ली से थी.

कितनी महंगी थी कॉल
आजकल आप किसी को बहुत सस्ते दरों में कॉल सकते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कॉल करने के लिए काफी पैसे चुकाने पड़ते थे. आज सिर्फ आउटगोइंग पर ही पैसा कटता है, लेकिन उस समय इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों पर पैसा कटता था. जिस समय देश में पहली मोबाइल कॉल की गई थी, उस समय प्रति मिनट कॉलिंग के लिए 8.4 रूपये खर्च करने पड़ते थे. साथ ही हैवी टैरिफ आवर्स के बीच ये पैसा और बढ़ जाता था. उस दौरान 1 मिनट के बातचीत के लिए करीब 16 रूपये खर्च करने पड़ते थे.

उत्तराखंड के टिहरी में फटा बादल, 2 की मौत, केदारनाथ में फंसे सैकड़ों यात्री...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देश का पहला फोन
भारत के सबसे पहले मोबाइल फोन की बात करें तो ये मोटोरोला कंपनी का था. मोटोरोला कंपनी के इस फोन का नाम DYNTAC 8000X था. इस फोन को वर्ष 1983 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था. यह फोन ऐसा लग रहा था मानो किसी के हाथ में कोई बड़ी ईंट दे दी हो. जितना बड़ा DYNTAC 8000X का फोन था, उतना ही अजीबोगरीब इसके स्पेसिफिकेशन थे. कहा जाता है कि ये वायरलेस कैटेगरी के फोन में विश्न का सबसे पहला फोन था. 

mobile India First Mobile Call 5g mobile
Advertisment
Advertisment
Advertisment