Free Plot scheme: ‘अपना घर हो…’ ये हर किसी का सपना होता है. ऐसे लोग जो अपना घर बनाने की चाह रखते हैं, ये खबर उन्ही के लिए है. हरियाणा सरकार लोगों के लिए बड़ी स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत लोगों को फ्री में प्लॉट दिया जा रहा है. इस स्कीम का नाम ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ है. इस योजना के तहत सरकार गरीबों को 50 वर्ग गज से लेकर 100 वर्ग गज का प्लॉट फ्री में दे रही है. ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन के लिए बस 6 ही दिन बाकी बचें.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए नई टेंशन? इस पड़ोसी देश में सत्ता के शीर्ष पर विरोधी काबिज, कैसे निपटेंगे पीएम मोदी!
योजना की क्या है लास्ट डेट?
हरियाणा सरकार की इस योजना को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह दिख रहा है. वे जल्द इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं और कर भी रहे हैं. जिन लोगों ने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ में अप्लाई नहीं किया है. उनके लिए बता दें कि फ्री प्लॉट की इस योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सिंतबर है. इसलिए जल्दी से आवदेन की कीजिए क्योंकि आपकी लेट-लतीफी और कल पर टालने की आदत आपको इस योजना का लाभ उठाने से वंचित कर सकती है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पीपीपी के साथ आवेदक का मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए.
कहां कर सकते हैं अप्लाई?
इस फ्री प्लॉट स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट hfa.haryana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इतना ही नहीं योजना के तहत लाभार्थी घर बनाने के लिए बैंक से 6 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ड्रैगन की गर्दन दबोचने की तैयारी? अमेरिका से भारत को मिलेंगे ‘सुपर किलर’ ड्रोन, नाम से ही कांपते हैं दुश्मन!
किन लोगों को मिलेगा लाभ?
हालांकि ये योजना सिर्फ हरियाणा के लोगों के लिए ही है. इसका मतलब ये हुआ कि सिर्फ हरियाणा के निवासी ही इस योजना के लिए आवदेन कर सकते हैं. ऐसे लोग जो राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आते हैं या कच्चे घरों में रहते हैं और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं, वे ही इस योजना का लाभ लेने के हकदार हैं. इसके अलावा कुछ अन्य शर्तें इस प्रकार हैं-
- आवेदक को अन्य किसी सरकारी योजना के तहत प्लॉट नहीं मिला होना चाहिए.
- आवेदक की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के बीपीएल परिवार पात्र होंगे.
- आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जरूर होना चाहिए. पीपीपी के साथ आवेदक का मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: क्या होता है Acid Condom, इजरायली खुफिया एजेंसी ने इस ऑपरेशन में किया था इस्तेमाल, लेकिन मुंह की खानी पड़ी!
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- हाउसिंग फॉर ऑल की आधिकारिक पोर्टल यानी https://hfa.haryana.gov.in/mmgaye पर जाएं.
- नए पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नए टैब में रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा.
- मोबाइल नंबर, परिवार पहचान-पत्र आईडी और आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज करें.
- अब एक ओटीपी आएगा, उसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करें.
- complete verification पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें.
ये भी पढ़ें: Quad से टेंशन में रहता है चीन, जिसकी मीटिंग में PM Modi ने दिया धांसू बयान, जानें क्यों छूट गए ड्रैगन के पसीने?