Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में थोड़ी बहुत उतार चढ़ाव होती रहती है. लेकिन जब दामों में काफी कमी आती है तो खरीदने वाले की लाइन लग जाती है. फिलहाल चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है. दिल्ली में 1 अक्टूबर यानी आज चांदी की कीमत ₹95 प्रति ग्राम और ₹95,000 प्रति किलोग्राम है. दिल्ली के लोगों के लिए चांदी हमेशा से ही आकर्षक निवेश रही है. दिल्ली में सिल्वर की भारी मांग होने का एक कारण यह भी है कि शहर की आबादी भी बहुत ज़्यादा है. दरअसल, चांदी की मांग का एक बड़ा हिस्सा शहर से आता है.
चांदी का भाव हुआ कम
दिल्ली में दीवाली से पहले चांदी के दामों में कटौती हुई है, लेकिन आने वाले समय में दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि चांदी के सिक्के, बर्तन, मूर्तियां आदि की डिमांड बढ़ने वाली है. ऐसे में आप अगर चांदी खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सरार्फा बाजार में सोमवार को सोना 78,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर वैसे ही रहा. वहीं चांदी में तीन दिन की जारी तेजी का सिलसिला थम गया है और 2000 रु लुढकर 92, 500 रु किलोग्राम आ गया.पिछले बंद भाव में चांदी 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोने की कीमत बढ़ सकती है
सोने की कीमत में फिलहाल कोई गिरावट नहीं देखी गई, लेकिन एक्पर्ट की माने तो अगले साल यानी 2025 में अगर हालाता ऐसे ही रहे तो सोने की कीमते लाख रु तक पहुंच सकती है. यानी 78,300 से बढ़ने के बाद कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है. वहीं दीवाली और शादियों का भी सीजन आने वाला है. ऐसे में आपके लिए ये समय सोना खरीदने का बिल्कुल सही है. वहीं जो लोग अपना पैसे इंवेस्ट करना चाहते हैं वे भी सोने में इंवेस्ट कर सकते हैं, क्योंकि आपको आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-Where invest Money: सोना और शेयर कहां लगाए पैसा? यहां लगाएं पैसा, त्योहारों में हो जाएंगे मालामाल
ये भी पढ़ें-एक लाख पार हो सकता है सोने का दाम, जानिए भाव बढ़ने की क्या है वजह