Gold or Share: सोने को एक ऐसी संपत्ति की तरह देखा जाता है कि जो सबसे ज्यादा रिर्टन देती है, यही कारण है कि भारतीय सोना खरीदने पर जोर देते हैं. क्योंकि संकट के समय में इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर अभी सोने की कीमत काफी तेजी से बढ़ रही है. सोना प्रति 10 ग्राम 75 हजार पार कर चुका है. वहीं दूसरी ओर रिर्टन के मामले में शेयर बाजार भी कम नहीं है. कई लोगों को सोने में इंवेस्ट करना पसंद करते है तो कुछ लोगों को शेयर में पैसे लगाना पसंद है.
इतने प्रतिशत सोने ने दिया रिर्टन
लेकिन दोनों में किस मे पैसे लगाए इसे लेकर अगर कंफ्यूजन है. तो इस साल के सोने का रिर्टन और शेयर का रिर्टन देख लें. इस साल सोने ने करीब 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने का दाम करीब 63 हजार रु प्रति 10 ग्राम थी. अभी इसकी कीमत करीब 75000 रु प्रति 10 ग्राम है. ऐसे में इसमें इस साल 12 हजार रु की तेजी आई है.यानी इसने इस साल 9 महीनों में करीब 19 प्रतिशत रिटर्न दिया है.
अगर आपने 1 जनवरी को एक लाख को सोना खरीदा होता तो आज इसकी वैल्यू बढ़कर 1.19 लाख रु होती. यानी आपको केवल 9 महीने के अंदर 19 हजार रु का फायदा होता. हालांकि सोने की दाम में इन दिनों तेजी ही देखने को मिली है. इसका कारण धनतेरस और शादियों का सीजन है. धनतेरस पर सोने की कीमत अपने हाई रेट पर पहुंच सकती है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल फरवरी तक सोना 80 हजार रु पार कर सकता है. अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी के बाद इसमें तेजी दिखाई दे सकती है.
शेयर मार्केट ने दिया इतना रिटर्न
इस साल (YTD) रिटर्न के मामले में शेयर मार्केट ने कमाल कर दिया है. इन 9 महीनों में सेंसेक्स ने करीब 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.ये रिटर्न गोल्ड के मुकाबले कम कह सकते हैं. वहीं इस साल निफ्टी ने भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स ने इस साल 11.60 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि निफ्टी 50 थोड़ा आगे रहा. इसने करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें-इस राज्य में होने वाली है नौकरियों की भरमार, विदेशी कंपनियों के लिए स्पेशल छूट
ये भी पढ़ें-भगत सिंह को क्यों दी गई थी फांसी? जानें देश के लिए जान देने वाले जाबाज की कहानी