Gold Price Down: धनतेरस के बाद सोने के भाव गिर गए हैं. दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत गिरकर 80,663 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. धनतेरस के दौरान, सोने की बंपर मांग थी, जिस वजह से सोने की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी. मंगलवार को सोने की कीमत 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था. दिल्ली में चांदी की कीमतों में भी वृद्धि हुई थी. मंगलवार को चांदी की कीमत 1,02,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी. इस साल लोगों ने सोने की तुलना में किफायती चांदी के सिक्को को चुना.
आइये जानते हैं, अन्य बड़े शहरों में चांदी और सोने की कीमत
दिल्ली
- सोना (24 कैरेट)- ₹ 80,633 प्रति 10 ग्राम
- चांदी- ₹ 1,02,200 प्रति किलो
चेन्नई
- सोना (24 कैरेट)- ₹ 80,481 प्रति 10 ग्राम
- चांदी- ₹ 1,10,800 प्रति किलो
मुंबई
- सोना (24 कैरेट)- ₹ 80,487 प्रति 10 ग्राम
- चांदी- ₹ 1,01,500 प्रति किलो
कोलकाता
- सोना (24 कैरेट)- ₹ 80,485 प्रति 10 ग्राम
- चांदी- ₹ 1,03,000 प्रति किलो
बैंगलोर
- सोना (24 कैरेट)- ₹ 80,475 प्रति 10 ग्राम
- चांदी- ₹ 1,02,200 प्रति किलोग्राम
बाजार की मुख्य बातें
सोने की कीमतों में काफी अधिक उछाल रहा. उछाल सबसे अधिक 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में देखा गया. इसकी कीमत ₹ 300 बढ़कर रिकॉर्ड स्तर के नजदीक पहुंच गई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को ₹ 81,100 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹ 80,700 पर बंद हुई. वहीं, चांदी ₹ 99,700 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की खास योजना, व्यापार शुरू करने के लिए मिलेगा 60 हजार
सोने की कीमतों पर क्या बोले एक्सपर्ट्स
बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि धनतेरस के कारण सोने-चांदी की कीमतों में उत्साह का माहौल बन गया है. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि शुभ अवसर पर खरीदी को बढ़ावा मिला है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अनिश्चितताओं और बढ़ते कर्ज के स्तर सहित वैश्विक कारकों के चलते सोने की सुरक्षित मांग में वृद्धि हुई है.