Advertisment

अभी खरीद लो सस्ता सोना, जनवरी 2025 में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बढ़ जाएगी मुश्किल

आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास दो महीने से भी कम वक्त बचा है. क्योंकि जनवरी 2025 से सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. इसके बाद गोल्ड रेट तेजी से बढ़ेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Purchasing may Costly from January 2025
Advertisment

Gold Price today: अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. या फिर आपके घर में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं और आपको गोल्ड की जरूरत पड़ेगी तो आपके लिए यह खबर काफी काम की है. क्योंकि गोल्ड खरीदने का ये वक्त सबसे उत्तम माना जा रहा है. फिलहाल लगातार सोने की कीमतों में कमी देखी जा रही है. अमेरिका में हुए चुनाव के बाद से 6 हजार रुपए से ज्यादा रेट गिर चुके हैं. लेकिन आपको बता दें कि आने वाले वर्ष यानी 2025 जनवरी से आपके लिए गोल्ड खरदीना काफी मुश्किल हो जाएगा.

जनवरी 2025 में हो रहा बड़ा बदलाव

सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. गोल्ड की प्योरिटी को सुनिश्चित करते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके चलते अब गोल्ड पर हॉलमार्क होना जरूरी कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - Bad News: नहीं मिलेगा राशन, न फ्री बिजली, बंद होंगी ये योजनाएं, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

क्या पडे़गा असर

सोने के आभूषण हो या फिर हाजर बिना हॉलमार्क के दुकानदार इसे बेच नहीं पाएंगे और खरीदार खरीद नहीं पाएंगे. यही नहीं आयात करने में भी बिना हॉलमार्क के गोल्ड की खरीदारी वैध नहीं मानी जाएगी. इससे गोल्ड का बिजनेस करने वाले ज्वैलर्स की बिक्री पर सीधा असर पड़ सकता है. क्योंकि इन लोगों को मैंडेटरी हॉलमार्क लगाना होगा. 

क्या होता है हॉलमार्क

दरअसल सोने की शुद्धता को मापने के लिए इस पर हॉलमार्क लगाया जता है. ये भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS की ओर से मान्य होता है. आसान शब्दों में समझें तो किसी भी सोने की शुद्धता की प्रमाणिकता हॉलमार्क के जरिए ही तय होती है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन यानी HUID का एक नंबर हर ज्वैलरी पर लगाया जाता है. 

यह भी पढ़ें - Oh No! पीएम मोदी को गुयाना में मिली बुरी खबर, हाई अलर्ट पर हैं तीनों सेनाएं

क्या हो रहा बदलाव

सरकार की ओर से अबतक सोने से बनी ज्वैलरी, सिक्कों या फिर अन्य कलाकृतियों पर ही हॉलमार्किंग की जा रही थी. अब सरकार की ओर से सोने की हर खरीदी औऱ बिक्री पर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हॉलमार्किंग की जाए.

इससे सोना व्यापारियों को अपने पास से बेचे जाने वाले हर गोल्ड की जानकारी खुद ब खुद सरकार तक पहुंचानी होगा यानी टैक्स में बढ़ोतरी होगी. लिहाजा इसका असर बिक्री पर पड़ सकता है. वहीं ग्राहकों से मेकिंग चार्ज ज्यादा लिया जा सकता है. ऐसे में लोगों को गोल्ड पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा मिलेगा. 

सरकार को मिलेगा ये फायदा

सरकार को जहां सोने के कारोबार पर निगरानी रखने में आसानी होगी वहीं उन्हें टैक्स भी पहले के मुकाबले ज्यादा मिलेगा. इसके साथ ही गोल्ड में होने वाली किसी भी तरह की मिलावट को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - घरों में भर लो राशन, इतने दिन का लगने जा रहा लॉकडाउन, जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी

हॉलमार्किंग के लिए ये बड़ी चुनौती

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार इसे जनवरी 2025 से अनिवार्य करने की तैयारी में है जबकि देश के कई हिस्से ऐसे में जहां हॉलमार्किंग केंद्र ही नहीं हैं. ऐसे में कई जगह हॉलमार्क वाले आभूषण बनते ही नहीं हैं. ऐसे में सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है कि जल्द से जल्द देश के तमाम जिलों में ये सुनिश्चित किया जाए कि वहां हॉलमार्किंग केंद्र हैं या नहीं. 

खरीद लो सस्ता सोना

आप अब भी सस्ता सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको गोल्ड के कैरेट से समझौता करना होगा. यानी अगर आप 24 कैरेट की जगह कम कैरेट में गोल्ड खरीदते हैं तो आपको अपनी जरूरत के मुताबिक सोना खरीदने में मदद मिलेगा.

10 कैरेट में 1 तोला सोना खरीदने के लिए आपको दिल्ली में 31,888 रुपए ही चुकाना होंगे. जबकि 24 कैरेट में खरीदते हैं इसके लिए आपको 76530 रुपए खर्च करना होगा. हालांकि 24 कैरेट में आप आभूषण नहीं बनवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: गेहूं, चना के साथ सरकार दे रही 10 और मुफ्त चीजें सरकार का बड़ा ऐलान

Gold Price Today utility news in hindi Gold price utility Gold Price Down trending utility news Gold Rate Latest Utility News latest utility news today utility breaking news Gold Rate Update hallmarking gold rate in india 10 gram gold Price Latest Utility gold price of today Gold Rate in Delhi Cheap Gold Gold Price Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment