Gold Price Today: सोना शुरू से ही लोगों की पंसदीदा धातु रही है. प्राचीन काल में भी इस पीली धातु की कीमत अन्य धातुओं के मुकाबले ज्यादा होती थी. गहनों में परिवर्तन होने के बाद तो जैसे इसकी मांग में चार चांद ही लग गए. 2024 में अब तक गोल्ड ने अपनी कीमतों में जोरदार उछाल देखा है. कई बार यह अपने ऑल टाइम हाई को छू चुका है. लेकिन बता दें कि 4 नवंबर 2024 को गोल्ड के रेट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. त्योहार के बीच लोगों के लिए सबसे बड़ी खुशी का मौका है.
यह भी पढ़ें - Pension News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इतनी उम्र के बाद मिलेगी एक्स्ट्रा पेंशन
कर लो सस्ते सोने की खरीदारी
आप भी अगर सस्ता सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए ये दिन एक बढ़िया मौका साबित हो सकता है. शादियों का सीजन आ चुका है औऱ लोगों के घरों में शहनाइयां बजना शुरू हो गई हैं. ऐसे में आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको सस्ता गोल्ड मिलने वाला है क्योंकि अब गोल्ड के दामों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है.
45 हजार रुपए में खरीद लो 1 तोला
एक तोला सोना खरीदने के लिए अब आपको अपनी जेब पर ज्यादा जोर नहीं डालना पड़ेगा. इसके लिए आप सिर्फ 45 हजार रुपए ही खर्च करना होंगे. जी हां जहां आमतौर पर गोल्ड 78000 रुपए से ज्यादा कीमत पर एक तोला मिल रहा है वहीं आप इसे 45000 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह.
दिल्ली में खरीद लो सस्ता गोल्ड
राजधानी दिल्ली में अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप 45,739 रुपए में एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं. बता दें कि गोल्ड को कई श्रेणियों में खरीदा जा सकता है. ये उसका क्वालिटी पर निर्भर करता है. आमतौर सबसे अच्छे सोने को 24 कैरेट गोल्ड कहा जाता है. लेकिन गहने बनाने के लिए आपको इस कैरेट की जरूरत नहीं होती है. दिल्ली में मिलने वाले सस्ते सोने का कैरेट 14 कैरेट है.
किस कैरेट में खरीदें गोल्ड
आप आभूषण बनवाना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट गोल्ड लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस कैरेट को सिर्फ निवेश के लिहाज से ही खरीदा जाता है. इस कैरेट में आप बिस्किट या फिर कॉइन खरीद सकते हैं. लेकिन आपको गहने बनवाना है तो आपको कम कैरेट का गोल्ड लेना होगा. 14 से 18 कैरेट में गोल्ड लेंगे तो आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन आपका बजट ठीक है तो आप 20 और 22 कैरेट में भी गोल्ड ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Alert! फिर लग रहा है लॉकडाउन, IMD ने जारी कर दी सबसे बड़ी चेतावनी
आपके शहर में क्या है दाम
दिल्ली में गोल्ड लेना है तो आपको 1 तोला सोना खरीदने के लिए सिर्फ 45,739 रुपए देना होंगे. जबकि आप मुंबई में इतना ही सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 45,815 रुपए, कोलकाता में 45,751 रुपए, चेन्नई में 45,943 रुपए, 45,803 रुपए, इंदौर 45,862 रुपए में आप 10 ग्राम गोल्ड ले सकते हैं.