Gold Price Today: सोने के दाम हुए धड़ाम, जानें अब 1 लाख रुपए से कितना कम हो चुका है गोल्ड

शादी हो या फिर घर में कोई और फंक्शन, सोना हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है. ऐसे में आप भी गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें 9 जुलाई 2025 को क्या है ताजा कीमत.

शादी हो या फिर घर में कोई और फंक्शन, सोना हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है. ऐसे में आप भी गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें 9 जुलाई 2025 को क्या है ताजा कीमत.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Down Today 9 July 2025

Gold Price Today: सोना एक ऐसी धातु है जो हर वर्ग की पसंद होता है. फिर चाहे वर मिडिल क्लास हो या फिर एलिट क्लास. हर वर्ग के लोग गोल्ड खरीदना चाहते हैं. हालांकि बीते कुछ वक्त में गोल्ड की पहुंच आम आदमी से कुछ दूर हो गई है. वजह है इसकी बढ़ती कीमतें. लेकिन आपको बता दें कि 9 जुलाई 2025 को गोल्ड की कीमतों में अच्छी गिरावट देखने को मिली है. अब गोल्ड खरीदने वालों के लिए 24 कैरेट में 10 ग्राम सोना महज 98180 रुपए का हो गया है. 

Advertisment

गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. जहां कुछ वक्त पहले सोना 1 लाख रुपए का आंकड़ा पार कर चुका था वहीं अब दामों में आई गिरावट के बाद यह आपको 98 हजार के आस-पास मिल रहा है. हालांकि ये 24 कैरेट गोल्ड का रेट है अगर आप कम कैरेट का गोल्ड खरीदते हैं तो आपको सोना और कम कीमत पर मिल सकता है. 

क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट 

आमतौर पर आभूषण बनवाने के लिए लोगों को 24 कैरेट की बजाय 22 कैरेट या फिर 20 कैरेट का गोल्ड खरीदने की ही सलाह दी जाती है. ऐसे में आपको बताते हैं कि 9 जुलाई 2025 को 22 कैरेट गोल्ड खरीदना हो तो 10 ग्राम यानी एक तोला सोना खरीदने के लिए आपको 90,000 रुपए चुकाना होंगे. वहीं 18 कैरेट में खरीदना चाहते हैं तो आपको 73640 रुपए में ही 1 तोला सोना मिल जाएगा. 

क्या हैं आपके शहर में गोल्ड का ताजा भाव

गोल्ड खरीदना चाहते हैं कि 9 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है. आइए जानते हैं आपके शहर में इस वक्त क्या है ताजा रेट. 

ये हैं 24 कैरेट गोल्ड 1 ग्राम की कीमत

चेन्नई में आपको ये सोना 9,818 रुपए प्रति ग्राम मिल जाएगा. इसी तरह मुंबई में भी आप इसे 9,818 रुपए में खरीद सकते हैं. जबकि दिल्ली में 9,833 रुपए है. इसके अलावा कोलकाता, बैंगलूरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में भी गोल्ड की 1 ग्राम की कीमत 9,818 रुपए ही है. लेकिन गुजरात के वडोदरा शहर में ये रेट 9,823 रुपए है इसी तरह अहमदाबाद में भी इसका रेट 9,823 रुपए ही दर्ज किया गया है. 
(नोट- ये सभी रेट गुड्स रिटर्न से लिए गए हैं.)

यह भी पढ़ें - आपने कहां-कहां किया इन्वेस्ट, सिर्फ इस एक ID से चल जाएगा पता

Latest Utility News trending utility news Utility News Lates Utility News New Rate Gold Gold Price Down Gold Price Today Gold Rate Today
Advertisment