Advertisment

अभी-अभी धड़ाम हुए सोने के दाम, बस 45 हजार में मिल रहा 1 तोला

त्योहार के मौके पर सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए आ गई है सबसे बड़ी खबर, जी हां धनतेरस और दिवाली से पहले गोल्ड के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली है. आप सिर्फ 45 हजार में खरीद सकते हैं 1 तोला सोना.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Price Fall Today 28 October 2024
Advertisment

Gold Price Today: दिन निकलते ही सोना-चांदी के खरीदारों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आई है. जी हां एक झटके में गोल्ड के दामों में कमी देखने को मिली है. खास बात यह है कि ये गिरावट ऐसे समय पर हुई जब धनतेरस औऱ दिवाली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर लोग बड़ी संख्या में गोल्ड की पर्चेजिंग करते हैं. यही नहीं लोगों के लिए यह वक्त सबसे अहम होता है जब सोने की खरीदारी को शुभ भी माना जाता है. पुष्य नक्षत्र जैसे मुहूर्त में भी सोने की जबरदस्त खरीदारी होती है. आइए जानते हैं कि आप सस्ता सोना कहां औऱ कैसे खरीद सकते हैं. 


खरीद लो सबसे सस्ता सोना

गोल्ड खरीदने के लिए वैसे तो जेब काफी गर्म होना चाहिए. यानी आपके पॉकेट में काफी पैसा होना चाहिए तब ही आप अपनी पसंद का गोल्ड खरदी सकते हैं. लेकिन अपने इस लेख में हम आपको बता रहे हैं गोल्ड खरीदारी का ऐसा तरीका जिसके जरिए आप त्योहार के वक्त भी अच्छा खासा गोल्ड खरीद सकेंगे. 

यह भी पढ़ें - लॉरेंस बिश्नोई की तोड़ी कमर, पुलिस ने 7 करीबियों को किया गिरफ्तार!

महज 45 हजार में मिलेगा 1 तोला सोना

सोना खरीदना वैसे तो हर किसी की चाहत होता है. क्योंकि आभूषणों से लेकर निवेश तक हर काम में गोल्ड काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में त्योहार का वक्त हो तो इसकी डिमांड और बढ़ जाती है. आपको बता दें कि दिल्ली में आप 45 हजार 698 रुपए में 10 ग्राम यानी एक तोला सोना खरीद सकते हैं. 

खरीद सकेंगे दोगुना गोल्ड

दरअसल गोल्ड का ये रेट 14 कैरेट का दाम है. आमतौर पर आभूषणों के लिए 18 या फिर 20 कैरेट गोल्ड को प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन गोल्ड की कीमतों में तगड़े इजाफे की वजह से हम आपको 14 कैरेट में लेने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि न सिर्फ ये सस्ता मिलेगा बल्कि आपकी खरीदारी में चार चांद लगा देगा. जहां एक तोला खरीदने का मन बना रहे थे इस दाम में दोगुना गोल्ड खरीद सकेंगे. 

इन शहरों में भी कम है गोल्ड रेट

दिल्ली ही नहीं अन्य शहरों में सोने के दामों में सोमवार को गिरावट देखनो को मिली है. माया नगरी मुंबई की बात की जाए तो यहां पर आप 14 कैरेट गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 तोला सोना लेने के लिए 45798 रुपए खर्च करना होंगे. वहीं 45,739, हैदराबाद में 45,873, जयपुर में 45,798, इंदौर में सोने के दाम 45,856 रुप प्रति तोला 14 कैरेट में है. 

24 कैरेट में नहीं करें खरीदारी

सोने के लिए 24 कैरेट को बेस्ट जरूर कहा जाता है, लेकिन इस कैरेट में आमतौर गहने नहीं बनाए जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप 24 कैरेट के चक्कर में सोने की खरीदारी न करें. इसके साथ ही बड़े ब्रांड की दुकान से लेने में भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि यहां पर मेकिंग चार्जेज ज्यादा होते हैं. बेहतर होगा आप बुलियन मार्केट या सराफा मार्केट में जाकर किसी सुनार से गोल्ड खरीदें. जहां आपको मेकिंग चार्ज कम देना होंगे.

यह भी पढ़ें - DA Hike: खुशी से झूम उठे कर्मचारी, सरकार ने 53 प्रतिशत तक बढ़ाया महंगाई भत्ता

Gold price utility Gold Price rate fall Gold Price Down 10 grams gold Price today gold price news Gold Rate Today Latest Utility News latest utility news today Gold price on Diwali Hallmark Gold Rate Today Latest Utility Gold Price rate Today Gold Rate Gold Price Hindi gold rate today delhi
Advertisment
Advertisment