Gold Price Today: सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. जी हां दिवाली से ठीक पहले गोल्ड के रेट में बड़ी कमी देखने को मिली है. आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके हम अपने इस लेख में बताएंगे वो तरीका जो आपके गोल्ड लेने के सपने को न सिर्फ पूरा करेगा बल्कि आपको पीली धातु की बंपर खरीदी कराने में भी मदद करेगा.
क्या हैं सोने के सस्ते दाम
गोल्ड लेना बीते कुछ वक्त से काफी मुश्किल हो गया है. क्योंकि कई दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. जानकारों की मानें तो शेयर मार्केट से लेकर कमोटिडी तक किसी भी क्षेत्र में उतना रिटर्न नहीं मिला है जितना वर्ष 2024 में गोल्ड में देखने को मिल रहा है. इस साल सबसे ज्यादा सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें - भई वाह! सरकार का बड़ा ऐलान, एक नहीं अब मिलेंगे 3 मुफ्त LPG सिलेंडर, घरों में बंटी मिठाइयां
सोने की कीमतों ने इस वर्ष कई बार ऑल टाइम हाई को टच किया है. 30 अक्टूबर 2024 की बात की जाए तो 24 कैरेट गोल्ड का रेट 79670 रुपए तक पहुंच गया है जो अब तक का इसका हाई बताया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच भी त्योहार से लेकर शादी ब्याह के सीजन तक किसी भी मौके पर आप सस्ता सोना खरीद सकते हैं.
60 हजार रुपए से कम में कर लें खरीदारी
आप भी सोने लेने की तैयारी में हैं तो आपको बता दें कि आप एक तोला सोना 60 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कैरेट यानी सोने की क्वालिटी से थोड़ा सा समझौता करना पड़ेगा.
आमतौर पर गहने बनाने के लिए आपको 20 या 22 कैरेट की जरूरत पड़ती है. लेकिन बीते कुछ वक्त से आभूषण विक्रेता 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली में 18 कैरेट में 1 तोला सोना खरीदना चाहते हैं तो यहां आपको 59,753 रुपए चुकाना होंगे.
आपके शहर में क्या है सोने का रेट
दिल्ली के साथ-साथ अन्य शहरों में भी अगर सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 22 या 20 कैरेट की बजाय इन दिनों 18 कैरेट खरदीना ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए मुंबई में आपको 59,865 रुपए देना होंगे. जबकि कोलकाता में आपको 59,783 रुपए, चेन्नई में 60,038, अहमदाबाद में 59,948 रुपए, जयपुर में 59,858, इंदौर में 59,910 रुपए वहीं 59,865 रुपए पहुंच गया है.
कर लो बंपर खरीदारी
अब त्योहार का वक्त है. शादी का सीजन भी आ रहा है. ऐसे में आप भी 18 कैरेट गोल्ड की बंपर खरीदारी कर सकते हो. इसके लिए आपको कीमत भी कम चुकाना होगी और आपकी जरूरत भी पूरी हो जाएगी. बता दें कि आभूषणों के लिए 24 कैरेट गोल्ड नहीं खरीदा जाता है. ऐसे में इस वक्त गोल्ड पर्चेजिंग के लिए 18 या 20 कैरेट गोल्ड को ही जानकार बेस्ट बाइंग मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें - FasTag वालों के लिए बुरी खबर, देना होगा दोगुना टोल!