Gold Price Today Reduced: सोना खरीदने वालों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. जी हां एक झटके में सोने के दामों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता थी कि आखिर इन शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी किस तरह की जाए. क्योंकि गोल्ड के रेट ने इस साल कई ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड छुए थे. हालांकि इस हाई पर अब सबसे बड़ा ब्रेक लग गया है और गुरुवार को सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें - बुरी खबर: अभी-अभी इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, महाराष्ट्र चुनाव पर पड़ेगा असर!
भरभराकर लुढ़के सोने के दाम
सोने की कीमतों में 14 नवंबर 2024 को जो गिरावट दर्ज की गई है वो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. दरअसल बीते कुछ दिनों से गोल्ड के दाम सिर्फ तेजी के साथ ही दिखाई दे रहे थे. महीने दर महीने गोल्ड आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा था.
बस 30 हजार रुपए में खरीद लो 1 तोला
सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप महज 30 हजार रुपए में 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको गोल्ड की कैरेट के साथ थोड़ा समझौता करना होगा. वैसे गुरुवार को जो मार्केट खुला उसमें 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 850 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही ये रेट अब 73640 रुपए पर पहुंच गया है.
लेकिन आपको गोल्ड खरीदने के लिए दिल्ली में सिर्फ 30663 रुपए ही चुकाना होंगे. जी हां ये भाव 10 कैरेट गोल्ड का है. ये कैटेगरी वैसे तो गोल्ड में सबसे निचली मानी जाती है, लेकिन इस कैटेगरी में भी गोल्ड की बड़ी खरीदारी होती है.
यह भी पढ़ें - बड़ी चेतावनी! लॉकडाउन का कर लो तैयारी, घरों में भर लो इतने दिन का राशन, जारी हुआ अलर्ट
दरअसल 24 कैरेट में कभी भी आभूषण नहीं बनाए जाते हैं. शादियों के दौर में निम्न वर्ग के लोग 10 से 14 कैरेट में गोल्ड की खरीदारी करते हैं.
आपके शहर में भी लुढ़के गोल्ड रेट
सोने की कीमतों में न सिर्फ राजधानी दिल्ली बल्कि आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है यहां पर अगर आपको 10 ग्राम सोना खरीदना है तो 10 कैरेट में आपको 30,758 रुपए चुकाना होंगे. जबकि कोलकाता में ये रेट 30,717 और चेन्नई में 30,846 रुपए है. इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां 30,767 रुपए जबकि इंदौर में 30,767 रुपए कीमत देना होगी.