Gold Rate Reduce: सोना एक ऐसी धातु जो न सिर्फ आपको बड़े मौकों पर खास बनाती है बल्कि आपके भविष्य को सुरक्षित करने में भी कारगर है. गोल्ड को लेकर वैसे तो महिलाओं में हमेशा ही क्रेज रहता है लेकिन सोने की कीमतें अगर कम हो जाएं तो निश्चित रूप से महिलाओं के साथ-साथ हर कोई इसे खरीदने के लिए दौड़ लगाएगा. बता दें कि बीते कुछ दिनों में लगातार सोने के दाम बढ़ने के बाद अब एक अच्छी खबर सामने आई है. सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अब आप सोने के गहने बनवाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे सुनहरा मौका है. क्योंकि इस दौरान आपको कम से कम वक्त में गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है.
22 हजार रुपए में ले आएं 1 तोला
सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप महज 22 हजार रुपए में ही एक तोला यानी 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं. हालांकि ये कीमत 8 कैरेट गोल्ड की है. ऐसे में अगर आप 8 कैरेट गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 22 हजार 70 रुपए ही चुकाना होंगे. जबकि 10 कैरेट के लिए 29 हजार रुपए कीमत देना होगी. बता दें कि ज्यादातर गहने बनाने में 18 कैरेट या फिर इससे कम सोने का इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें - दिन निकलते ही गिरे सोने के दाम, 25 हजार से भी कम में खरीद लो 1 तोला
अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे.
आपको शहर में क्या है सोने के दाम
सोने की कीमतों की बात की जाए तो दिल्ली में एक तोला सोने का दाम 29696 रुपए है. जबकि 18 कैरेट के लिए 53453 रुपए कीमत चुकाना होगी. इसके साथ ही 24 कैरेट गोल्ड लेने का मन है तो आपको 71270 रुपए देना होंगे. वहीं मुंबई शहर की बात करें तो यहां 1 तोला गोल्ड का रेट 29750 रुपए है जबकि 18 कैरेट के लिए 53550 और 24 कैरेट के लिए आपको 71400 रुपए कीमत देना होगी.
कोलकाता में गोल्ड रेट की बात की जाए तो 17 अगस्त को 10 ग्राम सोने की कीमत 29708 रुपए है, वहीं 18 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदना है तो इसकी कीमत 53475 और 24 कैरेट में एक तोला सोने की कीमत 71300 रुपए है.
यह भी पढे़ं - किसानों के खाते में इस दिन आएगी 18वीं किस्त! ऐसे करें चेक
सबसे महंगा चेन्नई में है सोना
इसके अलावा चौथे महानगर यानी चेन्नई में सोने के दाम में बीते दिन के मुकाबले उछाल देखने को मिला है. यहां पर 1 तोला सोना 29833 रुपए में मिल रहा है. जबकि सिर्फ 8 कैरेट गोल्ड लेना हो तो आपको 22 हजार 700 रुपए चुकाना होंगे. लेकिन 18 कैरेट के लिए 53700 और 24 कैरेट के लिए 71600 रुपए यानी सभी महानगरों में सबसे ज्यादा कीमत चेन्नई में चुकाना होगी.