इतना सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है आपके शहर में ताजा रेट

गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ताजा भाव के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो घबराएं नहीं क्योंकि इसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है. यहीं पर आप जान सकते हैं क्या है आज के लेटेस्ट रेट.

गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ताजा भाव के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो घबराएं नहीं क्योंकि इसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं है. यहीं पर आप जान सकते हैं क्या है आज के लेटेस्ट रेट.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Latest Gold Rate Today 4 January 2025

Gold Rate Today: भारतीय परिधान में चार चांद लगाने के लिए सोने को उत्तम आभूषण के तौर पर माना जाता है. ये पीली धातु देश ही नहीं दुनिया में भी काफी महत्व रखती है. यही वजह है कि इसकी मांग भी लगातार बनी रहती है. दरअसल भारतीयों में खुशी का मौका हो या फिर दुख का हर मौके पर सोना एक ऐसी धातु है जिसका इस्तेमाल होता है. फिलहाल शादी ब्याह का सीजन चल रहा है लिहाजा लोगों में गोल्ड की डिमांड काफी ज्यादा है. ऐसे में आपको बता दें कि 4 जनवरी 2024 को क्या है सोने के ताजा दाम और कैसे आप खरीद सकते हैं सस्ता सोना. 

Advertisment

अचानक सस्ता हुआ सोना

बता दें कि बीते कुछ दिनों में अचानक सोना काफी सस्ता हो गया है. खासतौर पर अमेरिका में हुए चुनाव के बाद तेजी से गोल्ड के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. एक वक्त था जब 24 कैरेट गोल्ड का रेट 81 हजार का आंकड़ा पार कर चुका था, लेकिन अब ये 77 हजार रुपए पर चल रहा है. 4 जनवरी 2025 के ताजा रेट की बात की जाए तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 77290 रुपए है. 

कैसे खरीदें सस्ता सोना

सस्ता सोना खरीदना को रॉकेट साइंस नहीं है. इसके लिए आपको गोल्ड के कैरेट से समझौता करना होता है. दरअसल गोल्ड कई कैरेट में उपलब्ध रहता है. इसमें 24 से लेकर 10 कैरेट तक श्रेणियां होती हैं. जैसे-जैसे हम कम श्रेणी का गोल्ड खरीदते हैं वैसे-वैसे उसकी कीमत में भी अंतर आता जाता है. आप अपने बजट के मुताबिक कम श्रेणी यानी कैटेगरी या कैरेट का गोल्ड खरीद सकते हैं. 

आपके शहर में क्या है गोल्ड के ताजा रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो 18 कैरेट गोल्ड 57,968 रुपए में खरीद सकते हैं. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई के दाम की बात की जाए तो 58,065 रुपए है, वहीं कोलकाता की बात करें तो 57,990 रुपए नया रेट है. इसी तरह चेन्नई में ये रेट 58,238 रुपए में आप 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां 58,058 रुपए चुकाना होंगे. वहीं इंदौर में आपको 58,125 रुपए 1 तोला खरीदने का मौका मिलता है. 

ऐसे देखें हर ताजा अपडेट

इसके अलावा आप भी अपने शहर में सोने की नई कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप https://bullions.co.in/location पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको सोने की कीमतों के साथ-साथ चांदी के रेट भी देखने को मिल जाएंगे. 

latest utility news today Mcx Gold Price Today utility gold price decline Gold Price Down utility breaking news utility hindi news Latest Utility Delhi Gold Price Today Latest Utility News Gold Price Today Gold Rate Today utility news in hindi
Advertisment