Advertisment

सुबह-सुबह सोने के दाम हुए धड़ाम, शादियों में खरीद लो सबसे सस्ता गोल्ड

लंबे वक्त के बाद सोने की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. इस साल ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एक बार फिर सोना अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gold Rate Decreased Today now what new Price
Advertisment

Gold Rate Today: गोल्ड बायर्स के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खरब. जी हां सोना खरीदने का मन बना रहे हों तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की साबित हो सकती है. क्योंक बीते कुछ महीनों में जिस तरह सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी वहीं अमेरिका में सरकार बनने के बाद इसमें अच्छी खासी कमी देखने को मिल रही है. माना जा रहा है कि ये कमी 5 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में आपको शादियों के सीजन में एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. चीप गोल्ड कैसे खरीदें इसका तरीका हम आपको बताते हैं. 

यह भी पढ़ें - घरों में हो जाओगे कैद, लग रहा है लॉकडाउन! स्टोर कर लो अगले इतने दिन का राशन

ऐसे खरीद लें सस्ता सोना

सस्ता सोना खरीदने की बात सुनकर ही किसी को यकीन नहीं होता है कि आखिर गोल्ड को सस्ता कैसे खरीद सकते हैं. क्योंकि बीते कुछ वक्त में सोने ने लगातार ऑल टाइम हाई को छू कर कई रिकॉर्ड बना डाले, हालांकि बीते हफ्ते इसके दामों में अच्छी खासी कमी देखने को मिली. 

अब आप भी सस्ता सोना खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बल्कि गोल्ड के कैरेट से थोड़ा समझौता करना होगा. 

सिर्फ 31 हजार में मिलेगी 1 तोला पीली धातु

शादियों का सीजन चल रहा है. देशभर के कई घरों में या तो शहनाइयां बज रही हैं या फिर बजने वाली हैं. ऐसे में गोल्ड की खरीदारी इस दौरान सबसे अहम मानी जाती है. आपको बता दें कि गोल्ड के गहने बनवाने के लिए आपको इसके कैरेट में थोड़ा समझौता करना होगा तो आप अपने बजट के मुताबिक सोना खरीद सकेंगे. 

यह भी पढ़ें - Bad News: न मुफ्त राशन, न फ्री बिजली, जल्द बंद होंगी सभी योजनाएं, जानें कोर्ट ने क्या कहा

वैसे तो गोल्ड कई कैरेट में मिलता है, लेकिन 24 कैरेट को खरा सोना कहा जाता है. हालांकि इस कैरेट में गहने या आभूषण नहीं बनते हैं. लिहाजा आपको चाहिए कि आप 10 कैरेट में खरीदारी कर सकते हैं. आपका बजट कम है तो भी आपको दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि 10 कैरेट गोल्ड का रेट दिल्ली में 31058 रुपए है. 

आपके शहर में क्या है सोने के रेट

आपके शहर में भी गोल्ड के रेट में कमी देखने को मिलेगी. दिल्ली में सोने की कीमतें तो आपको पता चल चुकी हैं. अब आपको बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी ये रेट ज्यादा नहीं है. यहां पर 10 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए आपको 31,104 रुपए खर्च करना होंगे. जबकि कोलकाता में इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 31,063     रुपए है. वहीं चेन्नई में सबसे ज्यादा रेट दर्ज किए गए हैं यहां पर 10 कैरेट गोल्ड खरीदने के लिए आपको 31,196 रुपए चुकाना होंगे. 

इंदौर में यह कीमत 31,138 रुपए, जयपुर में 31,100 रुपए, अहमदाबाद में 31,146    रुपए रेट दर्ज किया गया है. 

68000 रुपए में 22 कैरेट

 बता दें कि लंबे वक्त के बाद गोल्ड की कीमतों में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. अब 22 कैरेट गोल्ड के रेट कई दिनों बाद 70 हजार रुपए से नीचे गिरे हैं. दिल्ली में यह रेट 68,521    रुपए है. यानी ये सबसे बेहतरीन वक्त है आपको गोल्ड खरीदने का. क्योंकि अगर किसी और दो देशों के बीच युद्ध छिड़ गया तो माना जा रहा है कि ये कीमतें एक बार फिर आसमान छुएंगी और 1 लाख रुपए का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं. 

Gold Price Today utility Gold Price Down utility news today gold price in india 10 grams gold Price today 22k Gold Price Today Latest Utility News latest utility news today utility breaking news utility hindi news 10 gram gold Price Latest Utility gold price decline gold rate decrease Today Gold Rate Gold rate decreases
Advertisment
Advertisment
Advertisment