Gold Silver Rate: देशभर में बजट जैसे ही पेश हुआ वैसे ही जहाँ किसी की चांदी, चांदी हुई तो कहीं किसी को भारी नुकसान भी हुआ. ऐसे में जब भी बजट पेश होने वाला होता है तो मिडिल क्लास को इसका बेसब्री से इंतजार होता है. ऐसे में इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने को लेकर जनता को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. 22 जुलाई को जहाँ सोना ₹72,000 के ऊपर था, वहीं आज यही सोना अड़सठ ₹1000 प्रति 10 ग्राम के नीचे आ चुका है. चलिए महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत पर बात करते हैं. दिल्ली में जहाँ 22 कैरेट गोल्ड ₹64,150 हैं, वहीं 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹69,950 है. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का रेट ₹64,000 है तो वही 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹69,820 है.
यह खबर भी पढ़ें- Vegetables Prices: सब्जियों की कीमतों ने छुए आसमान, संसद में सरकार ने बताया इसका कारण
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का रेट 64,000 है और 24 कैरेट कोल्ड का रेट ₹69,820 है. वहीं आखिर में चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का रेट ₹64,300 है तो वही 24 कैरेट गोल्ड ₹70,150 हैं. इतना ही नहीं बल्कि चांदी के दाम में भी कमी आ रही हैं. चलिए आपको बताते हैं की आखिर धड़ाम क्यों गिरे सोने के दाम आपको बता दें कि बजट से 1 दिन पहले यानी 22 जुलाई को सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज यानी एम सी एक्स पर ₹72,718 प्रति 10 ग्राम थे, जो 23 जुलाई को बजट वाले दिन ही करीब ₹4000 तक कम होकर अड़सठ 1000 ₹700 प्रति 10 ग्राम पर आ गए. उसकी कीमत में भारी गिरावट देखी जा रही है, जो ₹1117 प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. अब एमसीएक्स पर सोने के दाम सड़सठ ₹1835 प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. इसका मतलब है कि पिछले 3 दिन में सोने की कीमत में ₹5000 प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कमी आई है.
यह खबर भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला नाम, अब ये मिली पहचान
दूसरी तरफ अगर बात करे चांदी के दाम की तो सोने की तरह चांदी के दाम में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. बीते 3 दिन में ही चांदी के भाव एम सी एक्स पर ₹89,203 प्रति किलो थे, लेकिन बजट वाले दिन चांदी के भाव लगभग ₹5000 किलो घट गए. आज इसकी कीमत में ₹3000 की कमी आई है. एमसीएक्स पर ये आज ₹81,891 प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में देखा जाए तो चांदी की कीमत में बीते 3 दिन में ₹800 की कमी आई है. चलिए महानगरों में प्रति 10 ग्राम किलोग्राम चांदी की कीमत पर आते हैं. दिल्ली में चांदी की कीमत ₹84,500 है. मुंबई में 84,500 कोलकाता में भी 84,500 और चेन्नई में 89,000 है.
चलिए अब आते हैं की अचानक क्यों गिरने लगे सोने के भाव? दरअसल बजट से पहले सोने और चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन अब सोना और चांदी तेजी से नीचे गिर रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी समेत बाकी मेटल्स पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था. सरकार ने सोना और चांदी पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब छह फीसदी कर दिया है. इस फैसले के बाद सोना एमसीएक्स पर तेजी से गिरा और ₹4000 सस्ता हो गया.