खुशखबरी : आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत खास है, जिन्हें नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा. जी हां प्रधानमंत्री मोदी आज 51000 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे. यही नहीं बुजुर्गों को भी हेल्थ बीमे का बड़ा गिफ्ट देंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले को संबोधित भी करेंगे. इसकी सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है. पीएम बस दो घंटे बाद देश की जनता से रूबरू होकर लोगों को ये दिवाली गिफ्ट देने वाले हैं..आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत किया जा कामों की समीक्षा भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : लो..फिर गया उम्मीदों पर पानी, करोड़ों किसानों से होगी PM Kisan yojna के पैसों की रिकवरी! सरकार ने बनाई सूची
40 स्थानों पर होगा रोजगार मेलों का आयोजन
आपको बता दें कि इन दिनों देश ही नहीं बल्कि राज्यों में भी रोजगार मेलों के माध्यम से लोगों को रोजगार दिये जा रहे हैं. रोजगार मेला रोज़गार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में कुल 40 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है.इसमें नए कर्मचारी केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और डिपार्टमेंट जैसे राजस्व विभाग, हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में पात्र कैंडिडेट्स को नियुक्तिपत्र दिये जाएंगे.
नई भर्तियां खोलने की योजना
नई भर्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारम्भ' के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1400 से जयादा ई-लर्निंग सिलेबस मौजूद हैं. इन नई भर्तियों के जरिए विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे.