PM Kisan Yojana: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान निधि के लाभार्थी हैं खबर पढ़कर आपके चेहरे पर खुशी जरूर आ जाएगी. जी हां एक बार फिर पीएम किसान निधि की धनराशि बढ़ाए जाने की खबर आने लगी है. इस बार सूत्रों का दावा है कि सरकार किसानों को 6000 के स्थान पर 10000 रुपए देने की तैयारी कर रही है. इससे पहले जुलाई माह में आम बजट के दौरान इस तरह की खबर मार्केट में आई थी. लेकिन 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया तो लोगों को निराशा का मुंह देखना पड़ा. अब एक बार फिर किसानों की निधि बढ़ाए जाने की खबर है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी कोई भी घोषणा नहीं हुई है...
यह भी पढ़ें : लो आ गई एक और बुरी खबर, इन करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन! फाइल हुई तैयार
8000 रुपए करने की उठी थी मांग
आपको बता दें कि बजट से पहले कई कृषि एक्सपर्ट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे. उस दौरान किसानों की निधि बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई थी. जिसमें कहा गया था कि किसानों को पीएम किसान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि 6000 रुप एके स्थान पर 8000 किया जाना चाहिए. लेकिन बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं हो सकी थी. लेकिन अब जब 18वीं किस्त आने वाली है. ऐसे में निधि बढ़ाए जाने की खबरें आने लगी हैं. इस बार धनराशि में चार हजार रुपए की बढोतरी की खबरें हैं. आपको बता दें कि वर्तमान में पीएम किसान योजना के तहत देश के लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपए दिये जाते हैं.
दीवाली से पहले आएगी 18वीं किस्त
आपको बता दें कि 18वीं किस्त के लिए सरकार ने लाभार्थियो की सूची बनाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि दीवाली से पहले ही किसानों के खाते में किस्त के दो हजार रुपए ट्रांसफर कर दिये जाएंगे. अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सालाना 10000 रुपए धनराशि होती है तो किसानों के खाते में कितने पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे. क्योंकि निधि के तहत किसानों को चार माह में किस्त दी जाती है. जिसमें 2000 रुपए ट्रांसफर किये जाते हैं... हालांकि अभी तक सरकार की और से कोई ऐसी घोषणा नहीं हुई है....
ये तीन काम कराना जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी, भूलेख सत्यापन व आधार से बैंक खाते को लिंक कराना बेहद जरूरी है. यदि कोई भी किसान ऐसा नहीं करता है तो उसे किसान निधि के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. इससे पहले भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं दिया गया था...