ABY: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती है. क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 70 साल के बुजुर्गों के लिए शानदार फैसला लिया है. हालांकि ये आयुषमान भारत योजना केन्द्र सरकार की है. लेकिन इसे अमल में लाने का काम राज्य सरकारों का होता है. हाल ही में केन्द्र सरकार ने आयुषमान भारत योजना से 70 से ज्यादा के लोगों को भी जोड़ने का फैसला लिया था. जिसे योगी धरातल पर लाने के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं. साथ ही जल्द से जल्द काम को संपादित करने के लिए कहा है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से भी जानकारी शेयर की है...
यह भी पढ़ें : मां के भक्तों के लिए खुशखबरी, IRCTC दे रहा वैष्णों देवी दर्शनों के लिए विशेष छूट
बोर्ड बैठक में लिए फैसले
आपको बता दें कि आयुषमान भारत कार्ड को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सख्त दिखाई दिये. बैठक के दौरान ही हेल्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 70 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को जल्द से जल्द हेल्थ कार्ड मिलना चाहिए. साथ ही केन्द्र सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा आयुषमान भारत कार्ड की जरूरत इन्हीं लोगों को है. इसलिए जल्द से जल्द 70 साल व उससे ज्यादा के लोगों को कार्ड बनाएं जाएं. यही नहीं एक लक्ष्य रखकर काम करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा भी बोर्ड बैठक में कई फैसले लिए गए...
पुलिस भर्ती को लेकर कही ये बात
इसके अलावा बोर्ड बैठक में मुख्यमंत्री कहा कि राज्य में सभी भर्तियां एक दम निष्पक्ष हो रही हैं. उन्होंने पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए कहा है कि बिना किसी भेदभाव के भर्ती संपूर्ण कर ली गई है. इसके अलावा भी चाहे शिक्षक भर्ती हो या अन्य कोई नौकरी सभी की मानिटरिंग होती है. उन्होने कहा कि राज्य में कोई भी अराजकता बर्दाशत के बाहर होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होने बताया कि आयुषमान भारत एक ऐसी योजना है. जिससे जुड़कर आज करोड़ों लाभार्थी हेल्थ लाभ पा रहे हैं.