Advertisment

Metro: इन लोगों के लिए आई खुशखबरी, मेट्रो में फ्री में कर सकते हैं यात्रा, कार्ड धारकों की भी बल्ले-बल्ले

मेट्रो में भी क्या रेलवे की तरह छूट मिलती है, इस सवाल का जवाब चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आइये जानते हैं मेट्रो में किसे छूट मिलती है…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Metro Rail

Metro

Advertisment

मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे बढ़िया और आसान उपाय माना जाता है. भारत के विभिन्न शहरों में मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है. दिल्ली मेट्रो से तो रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. पीक आवर्स में यात्रियों का आंकड़ा काफी अधिक हो जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या भारतीय रेल की तरह मेट्रो में भी लोगों को किराये में छूट मिलती है. इसके बारे में लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछते हैं तो कोई इंटरनेट पर ढूंढता है.

आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे, जो कई लोगों के मन में उठता है कि क्या मेट्रो में लोगों को किसी प्रकार का छूट मिलता है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में भी छाए PM मोदी: चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्ड ट्रंप बोले- अगले सप्ताह मिलूंगा, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

दरअसल, मेट्रो में बुजुर्ग, महिलाओं और छात्रों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है. मेट्रो में किसी वीआईपी के लिए भी ऐसा प्रबंध नहीं किया गया है कि उन्हें किराये में छूट दी जाए. हालांकि, मेट्रों कुछ बच्चों को मुफ्त सफर करने देता है. जिन बच्चों की लंबाई तीन फीट तक है, उन्हें अपने गार्जियन के साथ मेट्रो में मुफ्त करने की छूट है. इसके अलावा, सभी के लिए मेट्रों में समान टिकट की व्यवस्था की गई है. मेट्रो में यात्रा करनी है तो आपको टिकट खरीदना ही होगा. 

कर्मचारी ऑन ड्यूटी कर सकते हैं मुफ्त यात्रा

मेट्रो में वैसे तो किसी भी तरह के किराये की छूट नहीं है. लेकिन मेट्रो कर्मचारियों को ऑन ड्यूटी मेट्रो में फ्री एक्सेस दिया जाता है. हालांकि, इसके लिए कोई स्पेशल कार्ड नहीं मिलता है. अगर कोई कर्मचारी ऑफ ड्यूटी है तो उसे भी मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट लेना होगा. कुछ समय पहले छात्रों के मुफ्त यात्रा की बात उठी थी पर इसे लागू नहीं किया जा सका.

10 रुपये मिलेगी छूट

अगर आप मेट्रो में किराये में छूट चाहते हैं तो आपको मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. मेट्रो कार्ड पर आपको हर यात्रा पर 10 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, पीक आवर के बाद यह छूट 20 प्रतिशत तक हो सकती है. मेट्रो में रविवार को यात्रा करेंगे तो आपको 10 रुपये की छूट मिलेगी. कार्ड मेट्रो के कस्टमर काउंटर से बनवाया जा सकता है.

 

Metro
Advertisment
Advertisment
Advertisment