Advertisment

खुशखबरी: अब इन करोड़ों व्यापारियों को मिली संजीवनी, सरकार बिना कुछ करे दे रही 50,000 रुपए! खुशी का माहौल

Good News: अगर आप भी रेहडी-पटरी वाले हैं या छोटे दुकानदार हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ऐसे छोटे व्यापारियों के लिए पीएम स्वानिधि योजना के नाम से एक स्कीम की चलाती है. जिसके तहत छोटे व्यापारियों को अपने कारोबार में ग्रोथ करने के लिए 50000 रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Govt-scheme-8
Advertisment

Good News: अगर आप भी रेहडी-पटरी वाले हैं या छोटे दुकानदार हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ऐसे छोटे व्यापारियों के लिए पीएम स्वानिधि योजना के नाम से एक स्कीम की चलाती है. जिसके तहत छोटे व्यापारियों को अपने कारोबार में ग्रोथ करने के लिए 50000 रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है. यही नहीं यदि संबंधित व्यापारी का ट्रैक रिकॅार्ड ठीक हो जाता है तो उसे बाद में लोन की धनराशि बढा भी दी जाती है. नहीं यदि कर्जदाता समय से लोन चुकता कर देता है तो उसे सब्सिडी देने का भी प्रावधान है. योजना काफी दिनों से संचालित है. लेकिन जानकारी के अभाव में पात्र लोग भी इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं...

यह भी पढ़ें : E-Shram: दिवाली पर करोड़ों श्रमिकों पर मेहरबान हुई सरकार, खोल दिया खजाने का मुंह, मिलेगा तमाम सुविधाओं का लाभ


10,000 रुपए से होगी शुरूआत

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की शुरूआत खासकर इस उद्देश्य से की गई थी. ताकि छोटे दुकानदार व रेहड़ी-पटरी वाले अपने कारोबार को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन जाएं.  स्वानिधि योजना के तहत शुरूआत में सिर्फ 10 हजार रुपए का लोन दिया जाता है. साथ ही इस लोन को 12 माह की आसान किस्तों में वापस करने का विकल्प होता है. स्कीम की खास बात ये है कि इस लोन पर कोई गारंटी आप से नहीं मांगी जाती है. यदि आप इस लोन सही समय से चुकता कर देते हैं तो तुरंत बाद आपको 50 हजार का लोन ऑफर किया जाता है. 

सब्सिडी का प्रावधान

आपको बता दें कि यदि आपका ट्रैक रिकॅार्ड अच्छा होता है. यानि आप लिया गया लोन समय से लौटाते हैं तो  इस स्कीम के तहत सभी लाभार्थियों को 7 फीसदी की दर से ब्याज में सब्सिडी भी मिलती है. योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. साथ ही याद रहे योजना का लाभ लेने के लिए किसी को भी रिश्वत देने की जरूरत नहीं होती. 

80 लाख लोगों को मिल चुकी है मदद

सरकारी आंकडों के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना से जुड़कर अब तक लगभग 80 लाख छोटे व्यापारी इसका लाभ उठा चुके हैं.. आपको बता दें कि फिलहाल 2024-25 के लिए आवेदन मांगे गए हैं.  यदि आप भी स्कीम के तहत लोन पाना चाहते हैं तो स्वानिधि योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही किसी भी सरकारी बैंक में भी इसके फॅार्म उपलब्ध हैं. ऑफलाइन मोड़ में भी इसका लाभ आपको मिल सकता है...

PM modi utility trending utility news Latest Utility News latest utility news today utility breaking news Latest Utility utility breking news utility bills
Advertisment
Advertisment