PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की जनहितकारी योजनाओं में से एक है. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य है कि देश के हर व्यक्ति के पास अपना पक्का मकान हो. अभी तक देश में करोड़ों लोगों को सरकार पक्का घर बनाकर दे भी चुकी है. आपको बता दें कि योजना पूरे देश में चलाई जा रही है. अलग-अलग राज्य के लाभार्थियों की सूची जारी होती रहती है. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब हिमाचल प्रदेश के लोगों को पक्के घरों की सौगात मिली है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा हमीरपुर के लाभार्थियों की सूची जारी की गई है. इसके बाद अलग-अलग प्रदेश की सूची जारी की जा रही है. जिसके तहत लाभार्थियों के खाते में रकम ट्रांसफर करने की बाच चल रही है...
लाभार्थियों के खाते में पहुंचेगा पैसा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत फिलहाल लगभग 3896 परिवारों का चयन किया गया है. जिसके तहत लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी. सरकार के मुताबिक लाभार्थियों के खाते में पक्का मकान बनाने के लिए एक लाख पचास हजार रुपए भेजे जाएंगे. सरकार इस रकम को तीन किस्तों में भेजेगी. "पहली किस्त में 65000 रुपये दिए जाएंगे. तो वहीं दूसरी किस्त में 52000 रुपये दिए जाएंगे. तीसरी और आखिरी किस्त में 33000 रुपये इन लोगों के खाते में भेजे जाएंगे. मनरेगा के तहत लेबरों को 15000 रुपये की राशि दी जाएगी,,.
क्या है पीएम आवास योजना
केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 अप्रैल साल 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी. योजना का उद्देश्य देश के हर व्यक्ति को पक्के घर की सौगात देना था. योजना दो प्रारूपों में थी. पहली प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, तो वहीं दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी. इस योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को कच्चे मकान को पक्के करवाने के लिए आर्थिक सहायता राशि देती है. आपको बता दें कि इस योजना में 60% हिस्सा केंद्र सरकार देती है तो वहीं 40% का योगदान राज्य सरकार का रहता है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अब तक 1,18,63,073 घर सेंक्शन किए गए हैं. तो वहीं इनमें से 78,26,765 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है.
करोड़ों लोगों को मिला पक्का घर
आपको बता दें कि देश के करोड़ों लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर पा चुके हैं. अब योजना को सरकार और विस्तार देना चाहती है. जिसके लिए आलाधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. साथ ही योजना की बंदरबांट बंद करने के लिए मानिटरिंग स्वयं पीएम मोदी कर रहे हैं. ताकि हर जरूरतमंद के घर का सपना पूरा हो सके...