Google: कहतें है कि जिसके पास जितनी ज्यादा सूचनाएं, वो उतना ही शक्तिशाली. इस हिसाब से देखें तो आज का इंसान दुनिया का सबसे ताकतवर प्राणी है. क्योंकि ऐसा कोई विषय या चीज नहीं, जिसकी उसको जानकारी न हो. इंसान को पॉवरफुल बनाने में आज सबसे बड़ी भूमिका Google की है. क्योंकि हमें जिस भी चीज से जुड़ी जानकारी के जरूरत होती है, हम तुरंत मोबाइल खोलकर गूगल पर सर्च कर लेते हैं. यहां तक कि खाना बनाने का तरीका रेसिपी तक की जानकारी भी गूगल की मदद से प्राप्त कर लेते हैं. इसके अलावा भी हम दिनभर किसी न किसी चीज से जुड़ी जानकारी गूगल पर सर्च मारते ही रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है और आपको जेल तक पहुंचा सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- हमें यहां के लोगों की चिंता है ना कि राजनीति की...वायनाड त्रासदी के पीड़ितों से मिलकर क्या बोले राहुल-प्रियंका?
दरअसल, सरकारी गाइडलाइन एवं आईटी नियमों के मुताबिक पब्लिक डोमेन में कुछ चीजें सर्च करना प्रतिबंधित हैं. अगर आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि वो ऐसी कौनसी चीजें हैं, जिनको गूगल पर सर्च करना प्रतिबंधित हैं.
1- बम बनाने का तरीका
गूगल पर कभी भूलकर भी बम बनाने का तरीका नहीं सर्च करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने पर आप साइबर पुलिस के नजर में आ सकते हैं और सुरक्षा एजेंसियां आपके पीछे पड़ सकती हैं. ऐसे में पुलिस आपको टेरेरिस्ट समझ सकती है और गिरफ्तार करके जेल भी भेज सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- मौत से ऐन पहले क्या देता है दिखाई? मरकर जिंदा हुए शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा
2- हैकिंग का तरीका
कंप्यूटर हैकिंग भी बड़े अपराधों की श्रेणी में आता है. क्योंकि साइबर पुलिस इन दिनों हैकिंग से जुड़े मामलों में सुपर एक्टिव हो गई है. अगर आप हैकिंग से जुड़ी कोई जानकारी गूगल पर सर्च करते हैं तो आप मुश्किलों में फंस सकते हैं और पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं...विधानसभा में क्या-क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ?
3- चाइल्ड पॉर्न
क्योंकि चाइल्ड पॉर्न को सरकार ने कानून अपराध घोषित कर रखा है. इसलिए आज इससे जुड़ी कोई जानकारी सर्च नहीं कर सकते. पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास उससे जुड़ा कोई वीडियो रखना अपराध की श्रेणी में आता है. इस नियम का उल्लंघन करने पर आपको 5 से 7 साल की सजा हो सकती है.