Advertisment

सरकारी बैंकों ने आम जनता के लिए खोली तिजोरी, घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा

Home Loan: सरकारी बैंकों ने फेस्टिव सीजन में घर खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है. होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया गया है 

author-image
Mohit Saxena
New Update
How To Get Cheapest Home Loan

home loan

Advertisment

आने वाले त्योहारी सीजन में घर खरीदने के सपना देखने वालों को बड़ा तोहफा मिला है. कई सरकारी बैंकों ने घर खरीदने वालों को राहत देने का मन बनाया है. उन्होंने होम लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है. सरकारी बैंकों में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों ने आम जनता को बड़ा आफर दिया है. बैंको ने वेबसाइट पर दी जानकारी में बताया गया है कि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक की समय अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया है.

ये भी पढ़े: UP Accident: सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, 53 सवारियों से भरी बस नदी में गिरी, तीन की मौत

ये बैंक सस्ता लोन दे रहे 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दे रहा 8.5% से लेकर 9.5% इंटरेस्ट रेट पर होम लोन, पंजाब नेशनल बैंक-  8.4 प्रतिशत (फ्लोटिंग) पर दे रहा है होम लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा- 8.4% से लेकर 10.6% (सिबिल स्कोर के आधार पर) दे रहा है होम लोन, इंडियन ओवरसीज बैंक 9.35% (रेपो रेट से लिक्ड) पर दे रहा है होम लोन. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.50% से लेकर 9.65 पर दे रहा होमलोन, एचडीएफसी बैंक  8.75 प्रतिशत पर दे रहा होम लोन, आईसीआईसीआई बैंक 9.25% से लेकर 9.65% पर दे रहा होम लोन, कोटक महिंद्रा बैंक 8.75% (से शुरुआत) पर दे रहा होम लोन.

ये भी पढ़े: Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 के पार, कई इलाकों में कोहरे की घनी चादर

प्राइवेट सेक्टर के अन्य बैंक नहीं दे रहे छूट  

सरकारी बैंकों जैसा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अभी तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में किसी तरह की छूट का ऐलान नहीं किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आमतौर पर अधिक आकर्षक होम लोन की दरें  दे रहे हैं. 30 लाख रुपये तक के ऋण पर कुछ निजी बैंकों की ओर से दी जाने वाली न्यूनतम दर 8.70 प्रतिशत रही है.

ये भी पढ़े: दिवाली से पहले ही बढ़ने लगा वायु प्रदुषण, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा है सबसे जहरीली; जानें Top-10 प्रदुषित शहर

वहीं सरकारी बैंक 30 वर्ष तक के लिए समान ऋण 8.35 प्रतिशत पर दे रहे हैं. आपको बता दें कि प्रोसेसिंग फीस न लेने से उपभोक्ताओं को राहत मिलती है. इसके साथ प्रक्रिया में आसानी हो जाती है.  

newsnation home loan HDFC Bank Home Loan Newsnationlatestnews cheapest home loan best home loan
Advertisment
Advertisment
Advertisment