केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को भी अब हर घर सोलर योजना का लाभ मिलेगा, इस योजना के तहत कर्मचारियों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. बता दें कि योजना का लाभ वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा.
हर घर सोलर योजना को बढ़ावा देने के लिए यूपी नेडा ने अलग-अलग विभागों को एक फिक्स टारगेट दिया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो सरकारी कर्मचारियों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करें. इसके अलावा ये जिम्मेदारी प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी दिया गया है.
यहां लगवाएं जाएंगे सोलर पैनल
इस योजना के तहत सरकार हर सरकारी अस्पताल में सोलर पैनल लगवायेगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूपी नेडा को कम से कम एक हजार सोलर पैनल लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है ताकि बिजली की खपत कम हो और लोगों को बिजली बिल से राहत मिले. केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य देश के घरों तक सौर ऊर्जा पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें- लो भाई! एक क्लिक में मिलेगा 50 हजार रुपये तक का लोन, यहां करें अप्लाई
सरकार की क्या है मंशा?
केंद्र सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों में यथासंभव सौर ऊर्जा का उपयोग करने की अनुमति दे दी है. सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि देश के सभी अस्पताल बिजली पर अपनी निर्भरता कम करें और सौर ऊर्जा पर स्थानांतरित हो जाएं ताकि अस्पतालों पर भारी बिल का बोझ न पड़े. इसमें सबसे बड़ा उद्देश्य ये भी है कि सरकार कार्बन उत्सर्जन कम करे ताकि कोयले से पैदा होने वाली बिजली पर निर्भरता खत्म हो.
ये भी पढ़ें- सरकार बेटियों को दे रही है हर महीने 50 हजार रुपये, लाभ लेने के लिए करें अप्लाई
ये भी पढ़ें- 7 रुपये जमा करने पर सरकार देगी हर महीने 5 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम