PM Vishwakarma Yojana: पिछले साल भारत सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत कारीगरों और कामगरों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है. इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को लाभ दिया जाएगा. इसके अंदर करीब 140 जातियां शामिल हैं. इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को काफी कम दर पर ब्याज दिया जाएगा. इसका लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कारीगरों और कामगरों को दी जा रही है आर्थिक सहायता
इस योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी. इस योजना के तहत लाभर्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी और इसके साथ ही टूल किट खरीदने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे. सरकार इसके लिए कारीगरों को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता देंगे. साथ ही 3 लाख रुपये का लोन भी कम ब्याज दर पर दिया जाएगा. इस योजना का एक ही मकसद है कारीगरों और कामगरों के काम को बेहतर बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है.
यह भी पढ़ें- Kanya Sumangala Yojana 2024: बेटियों के जन्म पर मिलेगा 25,000 रुपये, जल्दी से करें अप्लाई
कौन कर सकते हैं इस योजना के लिए अप्लाई-
इस योजना का लाभ 18 तरह के कारीगर और कामगार उठा सकते हैं. इनकी सूची इस प्रकार से है-
1. कुम्हार
2. लुहार
3. मोची
4. सुनार
5. बुनकर
6. मूर्तिकार
7. राजमिस्त्री
8. टोकरी मेकर्स
9. माला गुथने वाले
10.धोबी
11. दर्जी
12. नाव तैयार करने वाले
13. मछली के जाल बुनने वाले
14. अस्त्र बनाने वाले
15. नाई
16. लोके बनाने वाले
17. खिलौना बनाने वाले
18. ताला बनाने वाले
कैसे करें अप्लाई-
1. योजना का लाभ उठाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेवसाइट पर जाए.
2. जिसके बाद अप्लाई पर क्लिक करेंगे और यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर लॉग इन करेंगे.
3. जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर फॉर्म को वेरीफाई करेंगे.
4. जिसके बाद जो भी दस्तावेज मांगे जाएंगे, उसे भरते जाएंगे और फिर पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेंगे. जिसके बाद आवेदनकर्ता को डिजिटल आईडी मिल जाएगी. जिसके बाद दोबारा से लॉग इन आईडी पासवर्द डालकर इसे दोबारा से खोलेंगे.