खुशखबरीः मोदी सरकार ने दिवाली से पहले इस 'सरकारी योजना' में किया बड़ा फेरबदल, टेंशन हुई खत्म

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 7.37 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. इन लाभार्थियों में 49 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इस कल्याणकारी योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य बीमा कवरेज को बढ़ाकर देश के बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi News in Hindi

खुशखबरीः मोदी सरकार ने दिवाली से पहले इस 'सरकारी योजना' में किया बड़ा फेरबदल, टेंशन हुई खत्म

Advertisment

Ayushman Bharat Yojana: मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने इस योजना के हेल्थ पैकेज में बड़ा बदलाव किया है. नई व्यवस्था के तहत अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को पांच लाख रुपए की कीमत तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया गया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इस योजना को और ज्यादा मजबूत करने की योजना भी बनाई जा रही है. इस योजना का मुख्य उदे्श्य वृद्धावस्था के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की उचित देखभाल करना है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी इस योजना पर लगातार काम कर रही है, ताकि सीनियर सिटीजन ज्यादा से ज्यादा हेल्थ बेनिफिट उठा सकें. 

यह खबर भी पढ़ें-  Good News: खुशी से चौड़ा हो गया किसानों का सीना, दिवाली से पहले सरकार के ऐलान से हर तरफ खुशी का माहौल

योजना में  30 हजार से ज्यादा अस्पताल शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में  30 हजार से ज्यादा अस्पताल शामिल हैं, जिसमें से 13,000 प्राइवेट और 17,000 सरकार अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. माना जा रहा है कि 6 साल बाद पैकेज रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. इस संबंध में डॉ. वीके पॉल कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है. सूत्रों की मानें तो इस योजना के तहत बुजुर्गों के लिए और ज्यादा पैकेज जोड़ने पर विचार भी किया जा रहा है, जिसमें मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं, अल्जाइमर और डिमेंशिया शामिल हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  हो गया खुलासा! बाबा सिद्दीकी को क्यो मारा? हैरान कर देगा सलमान के दोस्त की मौत का असली सच

लाभार्थियों में 49 प्रतिशत महिलाएं शामिल

इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत और ज्यादा अस्पतालों को जोड़ने पर भी विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही बिलों के जल्द भुगतान और पैकेज सिस्टम में सुधार की योजना पर काम भी जारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 7.37 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. इन लाभार्थियों में 49 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इस कल्याणकारी योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य बीमा कवरेज को बढ़ाकर देश के बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है.

Ayushman Bharat Yojana Online Registration Ayushman Bharat Yojana how to apply
Advertisment
Advertisment
Advertisment