देश के लोगों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के विभिन्न लोगों को मिलता है. इनमें से अधिकतर योजनाएं गरीब जरुरतमंद लोगों के लिए चलाई जाती है. जिन्हें मदद की आवश्यकता है. भारत में आज भी ऐसे लोग हैं, जिन्हें दो वक्त के खाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
भारत सरकार ऐसे ही लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है. सरकार ने इसके लिए लोगों को राशन कार्ड भी जारी किए हैं. हालांकि, अब राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. जिससे लाखों लोगों को राशन मिलना बंद हो जाएगा. दरअसल, सरकार ने तय किया है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने तीन माह से राशन नहीं लिया है, उन पर नकेल कसी जाएगी.
3 महीने से राशन नहीं लेने वालों पर होगा एक्शन
सरकार का उद्देश्य है- सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरुरतमंदों और गरीब लोगों को मिले. सरकार राशन कार्ड की मदद से गरीब और जरुरतमंदों की मदद करती है. राशन कार्ड से हर महीने कम कीमत पर राशन देती है. हालांकि, कुछ राशन कार्ड धारक ऐसे भी हैं, जिन्होंने महीनों ने राशन नहीं लिया है. अब सरकार उन लोगों पर कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है, जिन्होंने तीन माह से राशन नहीं लिया है.
हिमाचल प्रदेश में तीन माह से जिन्होंने राशन नहीं लिया है, सरकार उन लोगों के राशन कार्ड को ब्लॉक करने वाली है. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें तो जिन लोगों ने तीन महीने से राशन नहीं लिया है, उन्हें राशन कार्ड की जरुरत नहीं है. सरकार इसी वजह से उनके राशन कार्ड को ब्लॉक करके दूसरे लोगों को मदद देगी.
ई-केवाईसी न करवाने वालों के भी राशन कार्ड होंगे बंद
इसके अलावा, सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए भी सूचना दे दी है. हालांकि, अब तक कई लोग ऐसे है, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. पहले ई-केवाईसी की अंतिम तारीख एक सितंबर थी पर बाद में इसे बढ़ाकर सरकार ने एक नवंबर कर दिया था. हालांकि, अब सरकार ने ई-केवाईसी की लास्ट डेट को एक दिसंबर 2024 कर दिया है. उनके राशन कार्ड भी ब्लॉक कर दिया जाएगा.