Government Scheme: कोई भी देश हो युवा उनकी शक्ति माने जाते हैं. यही वजह है कि युवाओं को लेकर सरकार की ओर से भी कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं और कदम भी उठाए जाते हैं. ऐसे ही कदम केंद्र से लेकर राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर उठाती हैं. ऐसा ही एक कदम देश के दक्षिण राज्य में भी उठाया जा रहा है. इस कदम के तहत युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार अपनी ओर से एक निश्चित रकम खाते में जमा कर रही है.
जी हां आम तौर पर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स की ये समस्या होती है कि उन्हें अपनी तैयारी के दौरान धन का अभाव रहता है. ऐसे में तेलंगाना सरकार ने एक खास योजना चलाई है जो युवाओं को परीक्षा पास करते ही खाते में 1 लाख रुपए की रकम जमा कर देती है.
यह भी पढे़ं - दिन निकलते ही लुढ़के सोने के दाम, जानें अब कितनी कम कीमत में ले सकते हैं गोल्ड
क्या है सरकार का कदम
दरअसल तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की ओर से एक खास योजना की शुरुआत की गई है. ये योजना ऐसे युवाओं के लिए मददगार है जो सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग की प्री एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकार 100000 रुपए देती है.
क्या है राजीव गांधी सिविल्स अभय हस्तम योजना
तेलंगाना सरकार ने जिस योजना के तहत युवाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया है. उस योजना का नाम है राजीव गांधी सिविल्स अभय हस्तम योजना. इस योजना के तहत सिविल सेवा की प्री एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों के खाते में सरकार की ओर से 100000 रुपए की निश्चित रकम दी जाती है.
मेंस की तैयारी में न हो दिक्कत
इस योजना का मकसद ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाना है जो प्रतिभा होने के बाद भी सिर्फ धन के अभाव की वजह से अपनी तैयारियों को पूरा नहीं कर पाते या फिर उसे अंतिम रूप नहीं दे पाते. इस योजना के तहत मेन्स की तैयारी के लिए कैंडिडेट्स के खाते में सरकार 1 लाख रुपए जमा करती है.
क्या होगा फायदा
सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि के जरिए स्टूडेंट्स आगे की तैयारी जिसमें कोचिंग का खर्च, स्टडी मटेरियल का खर्च और इससे जुड़े दूसरे खर्च आसानी से वहन कर सकेंगे.
यह भी पढे़ं - दशहरा से पहले आई इन करोड़ों लोगों की मौज, हर खाते में क्रेडिट होंगे 1 लाख 50000 रुपए!
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उन्हीं कैंडिडेंट्स को मिलेगा जो राज्य में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं और जिन्होंने प्रिलिम्स क्लिअर कर लिया है. इस योजना के तहत सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के जरिए स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद की जाती है.
बता दें कि सिंगरेनी कोलियरीज भारत सरकार के तहत आने वाली एक कोयला खनन कंपनी है. खास बात यह है कि ये कंपनी तेलंगाना सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आती है. लिहाजा सरकार इससे युवाओं को आगे बढ़ने में मदद कर रही है.