Advertisment

अब आपके नाम पर भी हो सकता है सरकारी स्कूल…बस करना होगा यह काम

राजस्थान सरकार शिक्षा में सुधार लाने की नीयत से इन्वेस्टर्स को आमंत्रित कर रही है. दानदाताओं को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. आइये जानते हैं क्या…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Government School Name in You know how to do

File Photo

Advertisment

केंद्र सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राजस्थान की भाजपा सरकार शिक्षा की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही है. इस बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. उन्होंने यहां प्रवासी राजस्थानी परिषद द्वारा आयोजित एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस दौरान बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बढ़ी आफत, इन राज्यों में होगी बारिश

स्कूल को गोद भी ले सकते हैं निवेशक

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर निवेशकों और भामाशाहों का सहयोग करेगी. बीते साल 138 भामाशाहों ने शिक्षा विभाग में एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया. खास बात है कि अगर कोई निवेशक दो करोड़ से अधिक का निवेश करता है तो स्कूल का नाम उसके नाम पर कर दिया जाएगा. निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार, स्कूल को गोद भी ले सकता है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- हर रोज 45 रुपये निवेश करके पाएं 25 लाख रुपये…LIC की खास स्कीम का उठाएं फायदा

अप्रवासी राजस्थानियों से सहयोग मांगा 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रह रहे अप्रवासी राजस्थानियों मिलने के लिए शिक्षा मंत्री खुद आला अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने अप्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान अभियान से जुड़कर वे राजस्थान की शिक्षा व्यवसथा में कायाकल्प करने में सहभागी बन सकते हैं. देश-विदेश में मारवाड़ी परचम फहरा रहे हैं.  मातृभूमि से उनका जुड़ाव भी है. .

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘गैर-हिंदुओं कर्मचारियों का होगा तबादला’, तिरुपति मंदिर बोर्ड का अहम फैसला; राजनीतिक बयानबाजी करने पर होगी कार्रवाई

दानदाता यहां भी कर सकते हैं निवेश

शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 19 हजार प्राथमिक विद्यालय, 16 हजार माध्यमिक विद्यालय और 26 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालय है. इन विद्यालयों के छात्रों को बेहतर सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए कुछ प्राथमिकताएं तय की गईं हैं. दानदाता कहां-कहां पैसा लगा सकते हैं, इसके लिए कुछ जगह निर्धारित की गईं हैं. जैसे- स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, स्पोर्ट्स, सोलर पैनल और विद्यालय भवन निर्माण. इन क्षेत्रों में निवेश करके इन्वेस्टर्स सरकार की मदद कर सकते हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  ‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल

Rajasthan Government rajasthan Government School Rajasthan Government big news big decision of rajasthan government
Advertisment
Advertisment
Advertisment