PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सत्रहवीं किस्त के बाद किसानों को अब अट्ठारहवीं किस्त का इंतजार है. सत्रहवीं किस्त में किसानों के खाते में 3,00,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि भेजी गई थी. हालांकि कई किसान ऐसे भी हैं जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गए. उनके खाते में सत्रहवीं किस्त का पैसा नहीं पहुंचा. ऐसे में अगर आप लाभार्थी हैं और पीएम किसान योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द ही आवेदन करते हैं. वरना आपकी अट्ठारहवीं किस्त अटक सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई चांदी, सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान
कैसे अप्लाई करना है?
अगर आप भी पात्र किसान हैं, लेकिन आपने अगर अब तक पीएम किसान योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. यहाँ पर जाकर आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे. यहाँ आपको दिख रहे न्यू फार्मर्स रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपसे कई सारी जानकारी मांगी जाएगी और आपको ये भरनी है जैसे आवेदनकर्ता का नाम आदि. साथ ही आपको यहाँ पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी भरना है. इसके बाद आपको ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे आपको यहाँ पर भर देना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे आपके संबंधित दस्तावेज मांगे जाएंगे. फिर आपको संबंधित दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज को यहाँ अपलोड करना है.
यह खबर भी पढ़ें- LPG Gas: सरकार ने दिया 'रक्षाबंधन का तोहफा', आधे किए गैस सिलेंडर के रेट
योजना का लाभ उठाने के लिए करना होगा यह काम
इसमें आवेदनकर्ता के आधार कार्ड के अलावा बाकी दस्तावेज शामिल होते हैं. इसके बाद आपको बाकी चीजें करके इसे समिट कर देना है. फिर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए केवाईसी बेहद जरूरी है. अगर आपने ई केवाईसी नहीं कराया है तो आपकी किस्त अटक सकती है. जिन लोगों ने ई केवाईसी नहीं करवाई थी, उन लोगों की सत्रहवीं किस्त रोक दी गई थी. वहीं आधार कार्ड का बैंक अकाउन्ट से लिंक होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आधार कार्ड को बैंक अकाउन्ट से लिंक नहीं किया है तो अट्ठारहवीं किस्त अटक सकती है. इसके साथ ही योजना के तहत लाभार्थी किसानों को भू सत्यापन कराना बेहद जरूरी है. अगर कोई इस काम को नहीं करवाता है तो उसके किस्त अटक सकती है.