Good News : काफी दिनों से 18 माह के DA -एरियर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन कोई भी स्पष्टता से जवाब नहीं दे पा रहा है. यदि आप भी डीए एरियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि सरकार ने डीए को लेकर सकारात्मक खबर दी है. सरकार का कहना है कि COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के DA और DR के बकाए को जारी करने की संभावना जताई जा सकती है. हालांकि अभी तक भी आधिकारिक तौर पर सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है. सूत्रों का दावा है कि पहले तो बजट में सरकार ने डीए को लेकर हाथ ही खड़े कर लिये थे. लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल के अंत में डीए की सौगात कर्मचारियों को दे दी जाएगी... सुनने में यह भी आ रहा है कि इस एरियर को सरकार तीन किस्तों में पात्र कर्मचारियों के खाते में डालेगी..
यह भी पढ़ें : बिल्कुल नहीं थी उम्मीद, ट्रंप ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद भारतीयों को दी बड़ी खुशखबरी, 15 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल!
क्या अभी और करना होगा इंतजार
कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. इसलिए फिलहाल सरकार की तरफ से इन एरियर को जारी करने की कोई योजना नहीं है और केंद्रीय कर्मचारियों को आगे डीए बढ़ोतरी के लिए इंतजार करना होगा. हां विभागीय सूत्र जरूर बता रहे हैं कि दिसंबर में 18 माह डीए और डीआर जारी कर दिया जाएगा. क्योंकि कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी.
53 फीसदी हो गया डीए
हाल ही में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. यही नहीं डीए को जुलाई से देने के लिए कहा है. कुछ कर्मचारियों के खाते में तो दीवाली से पहले ही एरियर के रूप में तीन माह डीए आ गया था. लेकिन अभी लाखों की संख्या में ऐसे कर्मचारी भी हैं.जिनके खाते में इस माह डीए का एरियर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इसे एजेंडे में शामिल किया गया था. जिस पर अमल होना शुरू हो गया है. 7वें वेतन आयोग के तहत यह DA बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है. इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा..