Petrol-Diesel: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती महंगाई किसी से छिपी नहीं है. आज दिन निकलते ही न सिर्फ पेट्रोलियम मंत्री ने डीलरों के पक्ष में 7 साल पुरानी मांग को पूरा कर दिया है. बल्कि आगे पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के संकेत भी दे दिये हैं. इससे पहले नितिन गडकरी खुद कह चुके हैं. साल के अंत तक पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती देखने को मिलेगी. इसके पीछे केन्द्रीय मंत्री ने तर्क दिया था कि कुछ ही दिनों में सभी पेट्रोल पंप पर एथेनॅाल मिश्रित पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद प्रति लीटर की कॅास्ट में 10 से 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें : Good News: अब MP के बुजुर्गों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कर दिया पांच लाख की सुविधा का इंतजाम, खुशी का माहौल
स्टैंडर्ड फ्यूल को मंजूरी
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार स्टैंडर्ड फ्यूल को मंजूरी दे चुकी है.. यानि तेल कंपनीज सीधे हंड्रेड इसे बेच सकेंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले के बाद अब इस एथेनॉल को पेट्रोल डीजल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले इसे पेट्रोल में मिलाया जाता था. मौजूदा समय में सरकार ने 2030 तक 20% एथेनॉल पेट्रोल में मिलाने का लक्ष्य रखा है. इससे साफ है प्रति लीटर पेट्रोल के दामों में भारी कटौती होना तय माना जा रहा है. हालांकि देश के 20 प्रतिशत पेट्रोल पंप पर अभी भी एथेनॅाल मिश्रित पेट्रोल मिल रहा है.
7 साल पुरानी मांग हुई पूरी
धनतेरस के दिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने डीलरों को बड़ा तोहफा दिया है. यही नहीं उन्होने अपने एक्स पर भी लिखा है. "धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत! 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं. तेल कंपनियों के दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय. इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता,,
धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 29, 2024
7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी!
उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं।
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन… https://t.co/SbKtxzYZGR pic.twitter.com/oZDl7ulljF
ये है वैकल्पिक ईंधन
आपको बता दें कि फ्लेक्स-फ्यूल ऐसा इंधन हैं जिसके जरिये हम अपनी कार को इथेनॉल के साथ मिश्रित ईंधन पर चला सकते हैं. यानि पेट्रोल में कुछ मात्रा इथेनॅाल की मिलाकर कार चल सकती है. जिससे महंगे पेट्रोल-डीजल से मुक्ति मिलेगी. एक्सपर्ट के मुताबकि "गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना (flex-fuel)एक वैकल्पिक ईंधन है. जिससे पेट्रोल-डीजल की निर्भरता कम हो जाएगी. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया था कि फ्लेक्स इंजन कम लागत में ही तैयार हो जाते हैं,,.