GOOD NEWS: इस दीवाली केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. लेकिन जिसकी मांग कर्मचारी पिछले कई सालों से कर रहे थे. उस पर अभी तक भी कोई बात नहीं हो रही है. लेकिन अब कर्मचारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि खबर मिल रही है कि नए साल से पहले सरकार बेसिक सैलरी बढ़ाने वाली है. आपको बता दें कि अभी तक बेसिक सैलरी के आधार पर कर्मचारियों को 18000 रुपए दिये जाते हैं. जिसमें 8000 रुपए इजाफा करने की तैयारी सरकार कर रही है. सूत्रों का दावा है कि फिटमेंट फेक्टर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. दिसंबर के लास्ट वीक में इसकी घोषणा भी सरकार कर देगी.
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! अब शादीशुदा लोगों को मिला नए साल का बड़ा तोहफा, हर माह खाते में जमा होंगे 46000 रुपए, खुशी का माहौल
फिटमेंट फेक्टर पर सहमती
वहीं फिटमेंट फेक्टर की मांग कर्मचारी कई सालों से करते आ रहे हैं. बजट सत्र में भी इस बातचीत हुई थी. जिसके तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की बात चल र ही है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए हो जाएगी. यानि कर्मचारियों की सैलरी में सीधा आठ हजार रुपए का इजाफा हो जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि फिटमेंट फेक्टर अब 2.82 के लगभग दिये जाने की बात चल रही है. आपको बता दें कि ये मांग बहुत पुरानी है. कर्मचारी एसोशिएशन के नेता इसको लेकर लगातार सरकार से बात कर रहे थे.
PF के ब्याज का पैसा होगा जमा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स को नए साल से पहले ही खुशखबरी मिल गई है. पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. ईपीएफओ जल्द ही अपने ग्राहकों के खातों में 2024-25 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है. ऐसे में नव वर्ष की खुशी दोगुनी होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों को सरकार बोनस देने का ऐलान भी करने वाली है. हालांकि अभी तक सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.