Advertisment

इन महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए

Maiya Samman Yojana: अगर आप झारखंड राज्य की मूल निवासी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि झारखंड सरकार महिलाओं के लिए शानदार योजना लेकर आई है. जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देने का प्रावधान है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Govt-yojana

Maiya Samman Yojana: अगर आप झारखंड राज्य की मूल निवासी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि झारखंड सरकार महिलाओं के लिए शानदार योजना लेकर आई है. जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए देने का प्रावधान है. इसके लिए महिलाओं को कुछ जरूरी डॅाक्यूमेंटेशन करना होगा. जिसके बाद विभाग अप्रुवल देगा. इसके बात जो महिलाएं झारखंड मैया सम्मान योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी. उनके खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह भेजे जाएंगे. आपको बता दें कि यह योजना मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर लॅान्च की गई है. जिसके तहत राज्य की करोड़ों महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी..

Advertisment

यह भी पढ़ें : APY: अब शादीशुदा लोगों की चिंता हो जाएगी खत्म, प्रतिमाह सरकार देगी 10,000 रुपए

ये महिलाएं होंगी पात्र

झारखंड सरकार की कैबिनेट ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शानदार फैसला लिया है.  यस योजना महिलाओं को उनके पोषण और स्वास्थ्य और स्वच्छता के खर्च को देखते हुए लिया गया है. ताकि राज्य की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके.आपको बता दें कि इस योजना का नाम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana).  हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी रखी हैं. योजना के तहत वे ही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. जिनके परिवार की सालाना आमदनी सालाना 8 लाख रुपये से कम है. 

ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो संबंधित महिलाओं के पास येदस्तावेज होने जरूरी है. जिनमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड , बैंक अकाउंट पासबुक और पात्रता संबंधित दस्तावेज. आवेदन के लिए पात्र महिलाएं विशेष शिविरों में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकती हैं.  इन शिविरों आंगनबाड़ी सेविकाएं भी महिलाओं की सहायता करेंगी.

 

latest utility news today utility Latest Utility light utility helicopter Latest Utility News New Rule for Debit Cardutility news Paytm Utility bill payments matlab ki baatutility news
Advertisment
Advertisment