अब महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपए. जी हां इस पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल हरियाणा में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के सभी महिलाओं को 2100 देने का वादा किया था. हालांकि अब सरकार के गठन के एक महीने का वक्त हो गया है, लेकिन अब तक इस पर कोई आधिकारिक तौर पर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विधानसभा सत्र के दौरान भी राज्यपाल और सीएम सहित अन्य मंत्रियों के भाषणों ने भी योजना का जिक्र नहीं किया था. उधर, अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- लो अब UP में भी FREE हुई बिजली, योगी सरकार ने सुनाया फैसला...अब नहीं आएगा बिल!
लाडो लक्ष्मी योजना
हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि जल्द ही महिलाओं के खाते में ₹2100 रुपए भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनका भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनाने का काम चल रहा है. भाजपा ने हरियाणा में 2062 बूथ पर 500000 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. प्रत्येक बूथ पर 250 प्राथमिक सदस्य बनाए जाने हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा और साथ ही नौ जिलों का दौरा वो कर चुकी हैं. वहीं, आपको बता दें कि लाडो लक्ष्मी योजना अब तक लागू ना करने पर विपक्षी नेता भी सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, हाल ही की बात करें तो कुमारी शैलजा ने यह सब सवाल पूछे थे.
यह खबर भी पढ़ें- घरों में स्टोर कर लें 20 दिन का राशन...स्कूलों के बाद अब ऑफिस भी होंगे बंद! सड़के होंगी सूनी...दिल्ली में अब लगने वाला है कर्फ्यू!
महिलाओं को 2100 देने का वादा
कुमारी शैलजा ने भी भाजपा सरकार से सवाल पूछा था और महिलाओं को 2100 देने का वादा करने वाली बीजेपी आखिर उन्हें पैसे कब देगी, यह कहा था. कुमारी शैलजा ने हालांकि सरकार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई बयान या सूचना नहीं दी गई. अब हरियाणा में मौजूद समय में विधानसभा सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान अब तक लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में सरकार की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया. राज्यपाल के अभिभाषण में भी योजना का जिक्र नहीं था. फिलहाल कांग्रेस ने भी हरियाणा में महिलाओं को ₹2100 रुपए भेजने की मांग की है.