Advertisment

किसानों को बोनस दे रही है सरकार, 10 दिन में जारी होगी तीसरी किस्त, ऐसे करना होगा अप्लाई

हरियाणा सरकार ने किसानों को 300 करोड़ रुपये का बोनस दिया है. सरकार अब तक दो किस्त जारी कर चुकी है. जल्द ही सरकार तीसरी किस्त जारी करने वाली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Farmers File Photo 1

Haryana Government Bonus to farmers

Advertisment

केंद्र सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. इन सभी योजनाओ का उद्देश्य- लोगों के आर्थिक स्तर को सुधारना है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलग-अलग योजनाएं चलाती है. किसानों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हुई है. योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं.

हरियाणा सरकार की ओर से भी किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसके तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुुरु नानक जयंती के मौके पर राज्य के किसानों को 300 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए हैं.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- बच्चों की सारी परेशानी सरकार ने कर दी दूर, हर माह चार हजार, लैपटॉप और फ्री शिक्षा दे रही है सरकार

पहली किस्त के रूप में ट्रांसफर क‍िये 496 करोड़ रुपये  

सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 2.62 लाख किसानों के बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है. सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित को हमेशा तरजीह दी है. खरीफ-2024 के दौरान, प्रतिकूल मौसम के कारण सरकार ने राज्य में पैदा होने वाली कृषि और बागवानी फसलों पर दो हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त को डीबीटी के जरिए 5.80 लाख किसानों के बैंक खाते में पहली किस्त के रूप में 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि ट्रासंफर किए थे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह आई सामने, CM योगी ने 5-5 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

कुछ ही दिनों में किसानों को दी जाएगी तीसरी किस्त 

सैनी का कहना है कि बोनस का पैसा उन किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है. किसानों को कुल 1380 करोड़ रुपये दिए जाने हैं. बोनसे के अब तक दो किस्त जारी कर दी गई है. तीसरी किस्त के रूप में 4.94 लाख किसानों के बैंक खाते में 580 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. अगले 10 से 15 दिन में तीसरी किस्त जारी कर दी जाएगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- पंजाब में तीन दिन का लॉकडाउन, स्कूल-कंपनियां और बाजार-मॉल भी बंद; एक सप्ताह नहीं होगा निर्माण कार्य

nayab-singh-saini farmers CM Nayab Singh Saini
Advertisment
Advertisment
Advertisment