Advertisment

अरे...क्या 1 लाख से पार हो जाएंगे सोने के दाम, जानें क्या है दाम बढ़ने की वजह

Gold Prices Hike: त्योहारी माह अक्तूबर शुरू हो गया है. लेकिन सोने के दामों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल के अंत तक सोने के रेट लाख पार भी कर सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
Gold-Price (1)
Advertisment

Gold Prices Hike: त्योहारी माह अक्तूबर शुरू हो गया है. लेकिन सोने के दामों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल के अंत तक सोने के रेट लाख पार भी कर सकते हैं. एक्सपर्ट बताते हैं कि सोने के दाम में इजाफा का कारण यूएस फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती को माना जा रहा, यही नहीं ईरान और इजराइल में लगातार बढ़ता तनाव भी इसका कारण हो सरकता है. खैर जो भी हो अब सोना मिडिल क्लास की पहुंच से दूर होता जा रहा है. फेस्टीव सीजन में लोग जमकर सोने की खरीददारी करते थे. लेकिन अब सोने के नाम से ही लोगों को चक्कर आने लगते हैं.  वर्तमान में सोने के रेटों की बात करें तो आज के रेट 75710 रुपए इंटरनेशन मार्केट में मार्क किये गए हैं.  

यह भी पढ़ें : बन गई बात! PM मोदी ने कर दी बड़ी घोषणा, दिवाली से पहले खाते में आएगा बोनस, खुशियां हुई दोगुनी

मीडिल इस्ट तनाव बड़ी वजह

आपको बता दें कि इन दिनों मीडिल इस्ट में वार के हालत हैं. जिसकी वजह से लगातार शेयर मार्केट भी डाउन जा रहा है. लोगों को लाखों करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही नहीं पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ने भी सोने की लगातार खरीदारी की है. जिसका सीधा कारण है कि सोने में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने-चांदी की कीमतों में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है.  अनुमान है कि दिसंबर तक सोने के दाम एक लाख तक पहुंच जाएं. 

इंटरनेशनल बाजार में सोने का दाम इतना 

9 अक्तूबर को नेशनल मार्केट में सोने का भाव 75710 रुपए प्रति तौला है. हालांकि आपको बता दें कि सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट सोने में नहीं बनाई जाती है. 24 कैरेट सोना पूरी तरह से शुद्ध होता है. ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट या 18 कैरेट के सोने को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. जानकारी के मुताबिक, दुनियाभर के बैंक सोना खरीद रहे हैं. इसके पीछे की वजह है कि वो अपने foreign exchange reserves में डॉलर का शेयर घटा सकें. इस रणनीति की वजह 2022 में अमेरिका के द्वारा रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से लगाया गया प्रतिबंध था.घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,10,000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है.

 

utility gold prices in india Gold prices Gold Prices At Record High Latest Utility News latest utility news today gold priceSovereign gold bond Gold Prices Today delhi gold prices Latest Utility
Advertisment
Advertisment