Advertisment

बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करना है तो ऐसे बुक करें होटल, पुलिस मम्मी का नंबर मांगे तो यह करें

अनमैरिड कपल्स होटल में अपने पार्टनर संग टाइम स्पेंड कर चाहते हैं लेकिन होटल वाला कमरा नहीं देता. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे होटल बुक करें.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hotel Booking Tips For Couples

Hotel Booking Tips For Couples

Advertisment

आज के दौर में सोशल मीडिया के चलते लोगों की प्राइवेसी खतरे में पड़ गई है. आप कहीं जा रहे हैं वहां कोई भी आपकी वीडियो बना सकता है. किसी को यह बात पता भी नहीं होती. कपल्स का पब्लिक प्लेस में मिलना काफी मुश्किल हो गया है. इसलिए पर्सनल टाइम स्पेंड करने के लिए कपल्स होटल में आराम से मिलते हैं. वहां बात करते हैं, क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और एक-दूसरे को प्यार करते हैं. 

बड़े शहरों में कप्लस को होटल बुक करने में कोई समस्या नहीं होती. शादीशुदा कपल्स को छोटे शहरों में भी कोई समस्या नहीं आती लेकिन बात जब अनमैरिड कपल की हो तो उन्हें छोटे शहरों में होटल बुक करने में खासी परेशानी होती है. होटल वाले उन्हें रूम ही नहीं देते हैं. आज हम आपको बताते हैं अनमैरिड कपल कैसे होटल बुक कर सकते हैं और इसके लिए क्या नियम हैं.

अगर आप अनमैरिड कपल हैं और किसी होटल में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ होटल जाना चाहते हैं तो आपके लिए अलग नियम नहीं हैं. अगर आप होटल जाते हैं और वहां कमरा खाली है और आप कमरा मांगते हैं तो होटल वाला आपको कमरा देने से सिर्फ इसलिए मना नहीं कर सकता कि आप अनमैरिड हैं. होटल वाला अगर आपको कमरा देने से मना करता है तो यह आपके मौलिक अधिकारों का हनन है. आप उस होटल वाले की शिकायत कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है, अगर कपल में कोई 18 साल से कम है तो होटल वाला आपको रूम देने से जरूर मना कर सकता है.  

इस वजह से किया जा सकता है मना

होटल में रूम लेने के लिए आपको वैलिड आईडी कार्ड जमा करना होता है. आईडी प्रूफ की पहचान के अलावा आपकी ऐज भी चेक की जाती है. कई लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए आई कार्ड देने से मना कर देते हैं. ऐसा अगर आप भी करेंगे तो फिर चाहे आप मैरिड हों या अनमैरिड होटल वाला आपको रूस देने से मना कर देगा.  

अनमैरिड कपल को पुलिस पकड़ सकती है क्या?

अनमैरिड कपल होटल में अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो यह जुर्म नहीं है. देश में 18 साल से ऊपर के किसी भी नागरिक को अपनी जिंदगी जीने का हक है. आप अनमैरिड हैं और होटल में अपने पार्टनर के साथ प्यार करना चाहते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता है. 

पुलिस ने रेड मार दिया तो…

मान लीजिए आप पार्टनर के साथ होटल में प्यार कर रहे हैं और उसी वक्त पुलिस ने छापा मार दिया तो घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस अगर आपके परिवार का नंबर मांगती है तो आप उन्हें चुुपचाप अपनी आईडी दिखा दीजिए, पुलिस आपको कुछ नहीं कहेगी.  

 

 

 

Girlfriend-boyfriend Girlfriend-boyfriend relationship hotel booking
Advertisment
Advertisment
Advertisment