हर दिन 7 रुपये जमा करें और हर महीने 5,000 रुपये पाएं. क्या आप भी यह सुनकर चौंक गए? एक मिनट के लिए हम भी चौंक गए कि ऐसा कैसे हो सकता है? फिर मुझे पता चला, जिसे आज हम आप सभी के साथ शेयर करने जा रहे हैं. सरकार की ओर से एक शानदार योजना चलाई जा रही है. अगर आप इस स्कीम के जरिए हर महीने 210 रुपये जमा करते हैं तो आपको बदले में 5,000 रुपये मिलेंगे. ये पांच हजार कैसे मिलेंगे, चलिए जानते हैं.
इस योजना के जरिए मिलेगा लाभ?
हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना की. अगर आप ऐसे सेक्टर में काम करते हैं जहां पेंशन यानी पीएफ जैसी कोई सुविधा नहीं है तो आप अटल पेंशन योजना के तहत अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. जिसका फायदा ये होगा कि आपको बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ बंटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपके खाते में हर महीने 1-5 हजार रुपये आ जाएंगे.
कितना करना होगा इंवेस्ट?
देखिए अटल पेंशन योजना के तहत आपको भी कुछ इन्वेस्ट करना होगा, जैस कि अगर आप हर महीने 18 साल की उम्र में 42 रुपये जमा करते हैं तो आपको 60 साल के बाद 1 हजार रुपये मिलेगा. अगर आप हर महीने 210 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये मिलेगा. यानी इसमें एक तय राशि है, जिसके तहत आपको राशि जमा करना होगा, उसके अनुसार आपको पैसा मिलेगा. नोट कर लीजिएग कि ये पेंशन राशि 1 से लेकर 5 हजार तक ही मिलेगा.
ऐसे करें कैलकुलेट
इसमें आप जिस एज में एंट्री लेंगे उस एज के मुताबिक, आपको राशि जमा करनी होगी. इसके लिए आप इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको अपना उम्र सेलेक्ट करना होगा. आपको कितने पेंशन 60 साल बाद चाहिए वो आपको सेलेक्ट करना होगा.
जैसे कि मान लीजिए कि मेरी उम्र 26 है और मुझे 60 साल बाद 2 हजार रुपये चाहिए तो मुझे मंथली 164 रुपये, तीन महीने पर 489 रुपये और 6 महीने पर जमा करते हैं तो 968 रुपये जमा करना होगा. इसमें आपको नीचे ये भी दिख जाएगा कि अगर आप 40 साल तक जमा करते हैं तो कितना टोटल इंवेसेमेंट होगा और आपको जमा किए गए अमाउंट पर लाभ कितना होगा. इस वेबसाइट कर जाकर पर अपनी कैलकुलेशन कर सकते हैं.
अब टू द प्वाइंट जानते हैं
- किस उम्र के लोग इंवेस्ट कर सकते हैं?
- 18-40 साल के उम्र के जो भी व्यक्ति है, वो इंवेस्ट कर सकते हैं
- कितने साल तक जमा करना होगा.
- आपको 20 साल रुपये जमा करना होगा.
क्या कभी भी पैसे निकाल सकते हैं?
हां, आप कभी निकाल सकते हैं. मान लीजिए आपने 4 साल पैसे जमा किया है और निकलना है तो आप आपने 4 साल में जितने पैसे जमा किए होंगे वो आपको मिलेगा और साथ ही जितने ब्याज बना होगा वो भी मिलेगा.
अगर जमा करते-करते निधन हो जाता है और 20 साल पूरा नहीं होता है तो आपकी पत्नी उसके कंटिन्यू कर सकती हैं. इसके बाद पत्नी को 60 साल के बाद आजीवन पेंशन मिलेगा. अगर बाई चांस दोनों की मौत हो जाती है तो उस पैसे का हकदार नॉमिनी होगा.
जमा कैसे और कहां करना होगा?
अगर बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में आपका अकाउंट हो, वहां जाएं या अकाउंट नहीं है, तो एक सेविंग अकाउंट खुलवाएं. बैंक अकाउंट नंबर या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट नंबर देकर बैंक स्टाफ की मदद से अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. इसके जरिए आपको 60 साल के बाद एक फिक्स पेंशन मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बिना गारंटी के 20 लाख रुपये तक मिलेगा आसानी से लोन, ये रही पूरी प्रक्रिया