ट्रेन टिकट बुक करना तो आसान है, मगर अपने मनचाही तारिक में रिजर्वेशन पाना बहुत ही मुश्किल. लंबी वेटिंग होने पर एक ही रास्ता बचता है- तत्काल टिकट. इसके लिए आपको जिस तारीख को सफर करना है, उसे एक दिन पहले आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप ट्रेन से इस महीने की 28 तारीख को सफर करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 27 तारीख को टिकट बुक करना होगा. एसी कोच के लिए बुकिंग 10:00 बजे खुलती है, जबकि नॉन एसी कोच के लिए बुकिंग 11:00 बजे चालू होती है.
कंफर्म सीट के लिए इस वक्त करें लॉगिन
ट्रेन के एसी कोच में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सुबह 9.57 पर IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर लॉगिन कर लें, वहीं अगर बुकिंग स्लीपर क्लास के लिए करनी होतो, सुबह 10.57 बजे लॉगिन करें.
क्या है वजह?
इसका कारण ये है कि, आमतौर पर लोग 15 मिनट पहले ही IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर लॉगिन कर लेते हैं. हालांकि जब इतनी देर में कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता, तो लॉगिन टाइम एक्सपायर हो जाता है, जिसकी वजह से दोबारा लॉगिन करना पड़ता है. लिहाजा वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक और लोड बढ़ने से तय वक्त पर टिकट बुक करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
इन उपायों पर करें गौर
टिकट बुक करने में सबसे ज्यादा टाइम पैसेंजर डिटेल डालने में ही लगता है. अगर सफर करने वाले एक से ज्यादा लोग हैं तो यह टाइम और भी ज्यादा बढ़ जाता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप दोनों ही आपको ये आजादी देते हैं की आप पैसेंजर डिटेल को पहले से करके रख लें, जब ऐप या वेबसाइट आप से पैसेंजर डिटेल मांगे तो ऐड न्यू पर क्लिक करने के बजाय ऐड एक्जिस्टिंग पर क्लिक करिए. इसके बाद बस आपको बस अपना एड्रेस
डालकर पेमेंट कर देना है और हो गया टिकट.