Advertisment

Aadhar Card: आपके आधार का किसी ने गलत इस्तेमाल तो नहीं कर लिया, घर बैठे चेक करें

Aadhar Card: कहीं किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर लिया, इसे चेक करें आपको पता है? नहीं तो आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
How to check Aadhar Card is Fake or Original

How to check Aadhar card History

Advertisment

आधार कार्ड क्या है और इसकी क्या महत्ता है, इस बारे में सभी को पता है. चाहे आपको सिम खरीदनी हो, बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर अपनी नागरिकता की पहचान देनी हो, आधार कार्ड हर जगह काम आता है. आधार कार्ड भारत के मौजूद सबसे आवश्यक दस्तावेजों में से एक है. आधार नंबर से ही एक व्यक्ति का बैंक खाता भी जुड़ा होता है. उसकी खुद की पहचान भी इसी कार्ड से होती है.

ऐसे में मान लीजिए अगर आपका आधार चोरी हो जाए तो आपको कितना नुकसान होगा. कोई भी आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर सकता है. आज न्यूज नेशन आपको बताने वाला है कि कैसे आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपके आधार का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है. अगर आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप कैसे इसकी शिकायत कर सकते हैं. कहां इसकी शिकायत होगी.  

स्टेप्स वाइज देखें कैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल को चेक कर सकते हैं… 

Step-1: यूआईडीआएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएं, यहां माई आधार सेक्शन के ड्रॉप डाउन मेनू में जाएं.

Step-2: इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन चुनें फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा. 

Step-3: नए पेज पर अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें, जिसके बाद सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 

Step-4: मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वहां दर्ज करें और आप कब से कब तक की हिस्ट्री देखना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें.   

Step-5: आपको फिर आपके आधार कार्ड की हिस्ट्री दिखने लगेगी. 

अगर किसी ने गलत इस्तेमाल कर लिया तो क्या करें

आपको अगर लगता है कि किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के लिए आपको टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करना होगा. आप चाहें तो यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा, ई-मेल के माध्यम से भी आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 

aadhar card aadhar card link rules Aadhar Card Fraud aadhar card changes Aadhar card link
Advertisment
Advertisment