Advertisment

Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड आया या नहीं ? ये है चेक करने का सबसे आसान तरीका!

Tax Refund Status: क्या आपका इनकम टैक्स रिफंड आ गया ? अब आप भी इसे घर बैठे जांच कर सकते हैं. इस आसान तरीके से आप इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस जान सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Tax Refund Status

Tax Refund Status

Advertisment

Tax Refund Status: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 है, जो जल्द ही खत्म होने वाली है. अब तक जिसने भी रिटर्न फ़ाइल कर दिया उन्हें रिफंड मिलना भी शुरू हो गया है. लेकिन कई लोग अभी भी रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. क्या आपका इनकम टैक्स रिफंड आ गया ? अब आप भी इसे घर बैठे जांच कर सकते हैं. इस आसान तरीके से आप इनकम टैक्स रिफंड  का स्टेटस (Income Tax Return Refund Status) जान सकते हैं. इससे पता ये चलेगा कि आपको पैसे मिले कि नहीं ये पता लगा पाएंगे और नहीं मिला हो तो रिटर्न में हुई गलती या अन्य कारणों का भी पता लगा सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे इनकम टैक्स रिफंड आया या नहीं ? और कैसे इसका स्टेटस चेक करें.

ई-वेरिफाई

सबसे पहले आप ये चेक कर लें कि आपका ITR E Verify हुआ है की नहीं. यदि नहीं हुआ है तो भी आपको Refund नहीं मिलेगा. क्योंकि यदि आपने अपने रिटर्न को E Verify नहीं किया है. तो आयकर विभाग रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया को पूरा नहीं माना जाएगा. जिसकी वजह से आपका रिटर्न अमान्य भी हो सकता है. यदि आपका रिटर्न E Verify है तो आपका रिफंड आया या नहीं इसकी जांच कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं चेक

जो भी करदाता अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं या आपको स्टेटस (Income Tax Return Refund Status ) नहीं पता तो फिर आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस की जांच आप केवल ऑनलाइन ही कर सकते हैं. वैसे तो जब भी आपके खाते में रिफंड आता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल और इमेल एड्रेस पर सूचना आ जाती है. लेकिन इसके अलावा आप स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.

हनीमून के लिए बेहद स्पेशल हैं महाराष्ट्र की ये जगहें, बना देंगे हर पल को यादगार!

समय से नही हुआ तो देना होगा जुर्माना

Income Tax Return File करने की आखिरी तारीख 31, जुलाई 2024 है, अगर टैक्सपेयर्स तय तिथि के अंदर Return File नहीं करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. Income Tax विभाग के नियमों के मुताबिक अगर किसी की आय 5 लाख रूपये से ज़्यादा है, तो आपको देरी से Income Tax Return File करने पर 5,000 रूपये तक का जुर्माना देना होगा.

Income Tax Income tax return date Income Tax Act income tax return alert Income Tax Return Benifits Income Tax Return 2024
Advertisment
Advertisment